सैरात दुकानों के किराया वृद्धि पर रोक लग जाने की सूचना के बाद रिटेल मर्चेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन तथा चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य मिलें माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 03 जुलाई, 2022

सैरात बाजार के दुकानों के किराया वृद्धि पर रोक लग जाने की सूचना मिलने के बाद आज सुबह साकची रिटेल मर्चेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल तथा चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने अलग अलग माननीय स्वास्थ्य मंत्री से उनके कार्यालय में मिलकर उनका आभार व्यक्त किया एवं मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की।

गौरतलब है कि जब जमशेदपुर के सात हजार से ऊपर व्यापारियों के ऊपर बेतहाशा किराया वृद्धि की गाज गिरी तो उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के पास जाकर न्याय की गुहार लगाई थी और मंत्री जी ने तत्काल नगर विकास विभाग के मुख्य सचिव को फोन कर इस पर रोक लगाने को कहा था। अब जबकि उपायुक्त महोदया द्वारा इस अपील पर संज्ञान लेते हुए रोक लगा दी गयी है, व्यापारियों में हर्ष और खुशी का माहौल है और वे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं।

THE NEWS FRAME

माननीय मंत्री जी ने व्यापारियों ने कहा की अभी सिर्फ स्टे हुआ है। लड़ाई अभी लंबी है उन्होंने भरोसा दिलाया की वो हमेशा व्यापारियों के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा की माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष दो मुद्दों को गंभीरता से रखें हैं एक में तो लोगों को राहत मिली है दूसरा होल्डिंग टैक्स का मुद्दे का भी जल्द समाधान होगा।

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष सोमनाथ तिवारी, पंकज बर्मन, महासचिव संदीप बर्मन,  मनीष अग्रवाल, ताराशंकर मुखर्जी, दुर्गा दास साहू, महावीर मोदी, निरंजन गौतम, डॉक्टर मकसूद, सुमन दास, धवल गोहेल, अरुण बर्मन, अशोक दत्ता, जयेश भाई व विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यापारी सम्मिलित हुए।

Leave a Comment