Jamshedpur : बृहस्पतिवार 07 जुलाई, 2022
आज प्रातः 12:30 बजे के महल इन होटल के मालिक आसिफ महमूद के पिता शफायत हुसैन का 90 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया। वे इंडस्ट्री इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड होने के बाद आशियाना रेजीडेंसी में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। लंबी बीमारी के कारण लगभग 7 महीने तक कोमा में थे।
इनकी पत्नी का पिछले वर्ष 31 दिसंबर को अचानक देहांत हो गया था। शफ़ायत हुसैन के देहांत की खबर सुन कर उनके परिवार के लोग तथा जमशेदपुर के बुद्धजीवी एवं समाजसेवी आसिफ महमूद के घर पहुंचे।
दोपहर जोहर की नमाज के बाद मदितानुल उलूम मस्जिद में जनाजे की नमाज़ अदा की गई। जिसमे शहर के डॉक्टर मोहम्मद जकारिया, करीम सिटी कॉलेज के ट्रस्टी सैयद अशफाक करीम, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, सैयद आसिफ अख्तर, डॉक्टर हमीद रज़ा खान, चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर साहिर पाल, मोहम्मद असादुल्लाह, मुस्तफा अली, नौरोज आलम, एस जमाल शेखू, मदीना मस्जिद के इमाम अब्दुल मलिक मिस्बाही, मुफ्ती निशात अहमद, जमात ए उलेमा हिंद के अनवर आलम, रियाज शरीफ, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान, आजादनगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा, राबिया टेक्निकल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर जावेद अख्तर खान, मोइनुद्दीन अंसारी, हाजी अयूब अली, प्रोफेसर नज़म अंसारी, मोहम्मद आसिफ, शारूख अनवर, मोहम्मद राशिद, सरदार गुरप्रीत सिंह, तारीक महमूद, मोहम्मद सज्जाद, अज़ीज़ हसनैन, इंजिनियर इलियास खान, इकराम खान, सैयद नौशाद, रिटायर्ड डी एसपी अमीश हुसैन और शहर के जाने माने सैंकड़ों लोग जनाजे में शामिल हुए। जनाजे की नमाज़ मुफ्ती निशत ने पढ़ाई और जकीरनगर कब्रिस्तान में सुपुर्द के खाक किया गया।