Connect with us

TNF News

कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज समय पर लें, यह सीमित समय के लिए उपलब्ध है- रवि शंकर केपी।

Published

on

THE NEWS FRAME


Jamshedpur : बुधवार 13 जुलाई, 2022

कोविड 19 टीकाकरण की दिशा में भारत दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है और दोनों डोज लेने वालों की संख्या अधिक है। बता दें कि अभी तक 74% लोग वैक्सिनेटेड हुए हैं। अभी 25 से 26 प्रतिशत लोगों को वैक्सिनेटेड होना बाकी है। कोरोना खत्म नहीं हुआ है, यह घूमफिर कर हमारे पास वापस आ रहा है इसलिए सतर्क रहें, आपसी दूरी बना कर रखें, भीड़ वाले इलाके में मास्क का प्रयोग अवश्य करें। 
 

बहरहाल ताजा जानकारी के अनुसार 15 जुलाई से देशभर में मुफ्त बूस्टर डोज दिया जाने वाला है। यह अभियान अगले 75 दिनों तक चलेगा जिसमें 18 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना का मुफ़्त बूस्टर डोज़ दिया जाएगा। आज मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक के उपरांत मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि देश में 18 से 59 साल के आयु वर्ग के लोग 15 जुलाई से अगले 75 दिनों के बीच सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड टीके की ऐहतियाती/ प्रिकॉशन/ तीसरी खुराक लगवा सकेंगे।

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत लोगों के बीच टीकाकरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने का अभियान चलाया जाएगा। जिस क्रम में कई सामाजिक संस्थाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन झारखंड प्रदेश के उप निदेशक रवि शंकर केपी ने भी इसकी पहल की थी जिसके तहत केंद्र सरकार द्वारा टीकाकरण मुफ्त में लोगों को दिया जा सके। 

उन्होंने इस पहल का स्वागत  किया और इस मौके पर कहा की संगठन के द्वारा पिछ्ले एक सालों में जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक कुल 90 टीकाकरण कैंप लगाए जा चुके हैं। और संगठन द्वारा कई दिनों से मुफ्त बूस्टर डोज की मांग की जा रही थी। जिसे आज केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। इसके लिए उन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने जमशेदपुर की जनता को जल्द से जल्द बूस्टर डोज लेने का आग्रह किया। साथ ही कैंप लगाने की आवश्यकता होने पर उन्होंने दिए गए नंबर 9334615666 पर कॉल करने की सलाह दी है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *