Connect with us

TNF News

जनता की आवाज और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विधानसभा में उठा होल्डिंग टैक्स का मुद्दा।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 03 अगस्त, 2022

होल्डिंग टैक्स में हुई बेतहाशा वृद्धि के विरोध में जमशेदपुर के तीनों नगर निकाय क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से झारखंड नगर निकाय समन्वय संघर्ष समिति का गठन कर सभी स्थानीय जन प्रतिनिधियों प्रशासन एवं नगर निकाय के पदाधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरजू राय जुगसलाई विधायक श्री मंगल कालिंदी के अलावा विधायक वीरांची नारायण और नीरा यादव ने विधानसभा में बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स पर प्रश्न उठाया और सरकार के तरफ से जो उत्तर मिला उस पर माननीय सरयू राय जी ने स्पष्ट जवाब दिया कि यह वृद्धि 2016 में भी ज्यादा थी और अभी इतने कम समय में इतना होल्डिंग टैक्स बढ़ाना न्याय संगत नहीं है। 

उनके सवाल जवाब से सरकार के मंत्री ने इस विषय पर मुख्यमंत्री के साथ विचार करने का आश्वासन दिया। जनता के हित में चल रहे इस अभियान को सदन तक पहुंचाने में जनप्रतिनिधियों के प्रयास की सराहना की गई और सरकार ने भी माना कि यह वृद्धि उचित नहीं है। आज इस खुशी में तीनों नगर निकाय के प्रतिनिधियों ने जुबली पार्क गोल चक्कर के पास एकत्रित होकर खुशियां मनाई और जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए प्रयासों का सराहना की गई। एवं जनप्रतिनिधियों के किए गए कार्यों पर खुशी जताते हुए आपस में लड्डू बांटकर खुशियां मनाई। 

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

आज के कार्यक्रम मे मानगो फ्लैट एवं रेजिडेंशियल सोसायटी के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, जुगसलाई रेजिडेंशियल एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, आदित्यपुर वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष श्री आनंद चौबे, जोगी मिश्रा, अजय कुमार पांडे, मुन्ना अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के के सिंह, हंसराज सिंह, अशोक श्रीवास्तव, बबलू सिंह, राजीव रंजन, आर पी सैनी, रामा शंकर शर्मा, मोहम्मद सुबद, रंजीत कुमार सिंह, अशोक कुमार मित्तल, पिंटू सिंह, मुकेश बरनवाल, रविंदर सिंह आदि शामिल थे ।


Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *