Ranchi : शनिवार 03 सितम्बर, 2022
सामाजिक कार्यों में अग्रणी जमशेदपुर की सामाजिक संस्था ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की टीम ने सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान के नेतृत्व मे रांची पहुंच कर बारहवीं झारखंड शूटिंग चैंपियंशिप में जमशेदपुर के रहने वाले गोल्ड मेडल विजेता सैयद अंशुब अयूब को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनायें दी।
बता दें की सैयद अंशुब अयूब ने अपनी स्कूलिंग मानगो स्थित केरला पब्लिक स्कूल से की है। वे जमशेदपुर करीम सिटी कॉलेज से आगे की पढ़ाई करते हुए, एनसीसी के एक्टिव कैडेट रहे तथा वही से अपनी शूटिंग जारी रखी। उन्होंने हर प्रकार के राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हुए देश में जमशेदपुर का नाम रौशन किया है। वर्तमान समय में वे झारखंड स्टेट शूटिंग एकेडमी में जूनियर कोच के पद पर स्थापित है।
आज के इस ख़ास मौके पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव मुख्तार आलम खान, सैयद आसिफ अख्तर, मोहम्मद एजाज, आफताब आलम, मोहम्मद इसरार खान, डाक्टर जहांज़ेब खान, शाहिद परवेज और मतीनउल हक अंसारी ने सैयद अंशुब अयूब के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें ढ़ेरों शुभकामनाएं दी। साथ ही उनसे कहा कि वे अपनी प्रतिभा के बल पर इसी तरह से जिला, राज्य और देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लें जाएँ और अन्य खिलाड़ियों को जमशेदपुर सहित देश का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित करें।
ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने बताया कि खेल एवं खिलाड़ियों के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा स्कॉलरशिप एवं कैश प्राइज प्रदान करने की योजना चलाई जा रही है।
डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।