Connect with us

TNF News

आजादनगर थाना शांति समिति ने मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश प्रसाद जी का किया स्वागत अवसर था दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर शांति समिति की बैठक।

Published

on

THE NEWS FRAME
डॉ ताहिर हुसैन द्वारा मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश प्रसाद जी का स्वागत।  

Jamshedpur : शुक्रवार 16 सितम्बर, 2022

आज महल इन के सभागार में आजादनगर थाना शांति समिति की बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से पाटामदा डीएसपी सुमित कुमार, आजादनगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार, विद्युत विभाग के विद्युताभियंत, इंसीडेंट कमांडर श्रावण कुमार दास और दुर्गा पूजा समिति के लाइसेंसी राकेश कुमार, सुरेंद्र शर्मा, अपूर्व पाल, अशोक कुमार केशरी, मनोज कुमार, अभिनव कुमार सिन्हा, भवानी सिंह, जितेंद्र कुमार, राजू डोमेन खास तौर से उपस्थित थे। आए हुए लाइसेंसियों ने कहा के दुर्गा पूजा के अवसर पर पंडाल के पास विशेष सफाई, ब्लीचिंग का छिड़काव और आस पास के स्ट्रीट लाइट को ठीक किया जाए और दुर्गा पूजा की पंचमी से लेकर दशमी तक विशेष सफाई और थाना द्वारा भीड़ नियंत्रण के लिए सुरक्षा बलों की नियुक्ति की जाए।

विशेष अतिथि के रूप में मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश प्रसाद जी का स्वागत मानगो के ब्रांड अम्बेस्डर डॉ ताहिर हुसैन ने गुलदस्ता भेंट कर किया। कार्यक्रम के संचालक मुख्तार आलम खान ने बताया की मानगो के कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में श्री सुरेश प्रसाद जी ने जबसे कार्यभार संभाला है शहर में द्रुत गति से कार्य किया जा रहा है। बात सफाई की करें या स्ट्रीट लाइट की मरम्मति की। स्वच्छता पर शहर अब पहले से अधिक बेहतर हो रहा है। 

सभी लाइसेंसियों ने पुलिस प्रशासन को आश्वासन दिया के हर पूजा पंडाल में 10 10 वोलेंटियर रखा जाएगा जिससे श्रद्धालों को दर्शन करने एवं आने जाने में किसी तरह की असुविधा न हो। आए हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने लाईसेंसियों को आश्वासन दिया के पूजा के समय किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। 

आज के बैठक में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष शेख बदरुद्दीन, राजू गोराई, शाहिद परवेज, फिरोज आलम, नौशाद आलम बबलू, इसरार खान, ताहिर हुसैन, मोइद्दीन अहमद मदनी, एडवोकेट पार्थों बोस, सैयद तारीक, तनवीर आलम उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME
THE NEWS FRAME

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *