Jamshedpur : शनिवार 05 नवम्बर, 2022
भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन संज्ञान लेते हुए झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष अनुनय श्याम कमल, जिला अध्यक्ष एस एन पाल, वाई दुर्गा राव, धर्मेंद्र शुक्ला एवं ईश्वर चंद्र भुया आज सरायकेला के एएसपी एवं एसडीपीओ हरविंदर सिंह से मुलाकात किया, मुख्य रूप से मोहन मुर्मू नाबालिक बालक अपनी महिला मित्र के संग भाग जाने के क्रम में पकड़ा गया था, जिस की बालमित्र थाना हाजत में मृत्यु हो गई, बाल मित्र थाना में घटना हुई, जिसमें मृतक पाया गया। मृत्यु किस प्रकार हुई यह जांच का कारण है, जिसे जांच के पश्चात ही निर्णय लिया जाएगा और किसी को भी 24 घंटे से ज्यादा थाना पर रखने का अनुमति नहीं है, उसके बावजूद थाना प्रभारी मोहन कुमार एवं ड्यूटी पर तैनात अन्य अधिकारी भूमिका पर संदेह जनक है, उसे 4 दिन से बालमित्र थाना हाजत में रखा गया था, उनके पिता की ओर से अपना बच्चा बेल्ट का उपयोग ना करने की बात बताई, रिश्वत मांगने का एवं पैसों के लिए दवाब बनाने का प्रयास किया गया।
भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन इस केस को संज्ञान लेते हुए पूछताछ किया, और प्रशासन की ओर से लगाए गए धारा पर विचार विमर्श किया गया, प्रशासन की ओर से धारा 342/ 302/ 201/ 385/ 379/ 389/ 109/ 119/ 341 pc जिस पर वार्तालाप किया गया और आगे की जांच की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करके दोषी को सजा दिलाने का प्रयास करने के लिए कहां गया।