Jamshedpur : मंगलवार 22 नवम्बर, 2022
मानगो नगर निगम चुनाव को लेकर आज दिनांक 22 नवंबर 2022 को आदर्श नगर, डिमना रोड, मानगो में प्रबुद्ध लोगों की विशेष बैठक की गई, जिसमें की विभिन्न वार्डों से चुनाव लड़ने वाले स्वच्छ छवि के उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया था। इस बैठक में मानगो क्षेत्र में किस तरह से अच्छे लोगों को लाया जाए जिससे की मानगो का सर्वांगीण विकास हो सके, इस बात का मंथन किया गया।
बता दें कि आज के मंथन में वैसे लोगों को चिन्हित करते हुए चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया जाना है, जो समाज से जुड़ कर अपने क्षेत्र का विकास करते आ रहे हैं।
बता दें कि इसके लिए मानगो की सक्रिय जनता ने एक समिति का गठन किया है – मानगो नगर निगम समिति
आज समिति की प्रथम बैठक हुई जिसके संयोजक बने कुलविंदर सिंह पन्नु। आदर्शनगर स्थित उनके आवासीय कार्यालय में यह बैठक संपन्न हुई।
बैठक में नगर निगम अंतर्गत सभी 36 वार्ड में स्वच्छ छवी के कर्मठ एवं योग्य संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई और जनता के लिए समर्पित रहने वाले समर्थक एवं समान विचारधारा वाले प्रत्याशी को समर्थन देने पर सहमती बनी।
संयोजक पन्नु ने समिती को आवाह्न किया की कल से व्यापक जन संपर्क अभियान प्रारंभ करें और हर गली मोहल्ले में टोली बनाकर भ्रमण कर जनता से मिलें और चुनाव के मद्देनजर मानगो के लिए उनके सुझाव प्राप्त करें साथ ही बेहतर मानगो निर्माण के लिए अपने विचार उनसे साझा करें।
बैठक में तय हुआ की आगामी 24 नवम्बर, 2022 दिन बृहस्पतिवार को अपराह्न 03:30 बजे से मानगो के हीरा होटल मैदान में सभी वार्ड से कर्मठ लोगों को एकत्रित कर एक बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी और वहीं से चुनाव के लिए समिति का बिगुल फूंका जाएगा।
आज के बैठक में मुख्य रूप से प्रेम सक्सेना, कन्हैया ओझा, धर्मेंद्र प्रसाद, आकाश शाह, प्रवीण सिंह, सुनिता सिंह, संतोष सिन्हा, अशोक सिंह, आर बी शरण, अनिल कुमार मौर्य, रविंद्र सिंह, आरके रवि, राहुल प्रसाद, मनोज गुप्ता, मनोरंजन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।