Jamshedpur : शुक्रवार 09 दिसंबर, 2022
सूचना के अनुसार कल रात लगभग 10:30 बजे एक बारात नाचते गाते हुए जवाहर नगर की ओर जा रहा था जिस कारण पुरे रोड मे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसी बारात में कुछ शरारती तत्व तो कुछ अच्छे लोग भी शामिल थे तब इसी बारात के बीच में कुछ अच्छे लोग जाम मुक्त करवाने में लगे हुए थे उसी बीच में एक परिवार के गाड़ी को पार करवा रहे थे तब जाकर बरात के ही कुछ शरारती लड़कों ने उस परिवार की गाड़ी को रोक दिया और कुछ अपशब्द भाषाओं का प्रयोग किया तब जाकर ड्राइवर सीट पर बैठे हुए लड़के ने उन लोगों से कहा की गाड़ी में परिवार बैठी हुई है हमारे गाड़ी को जाने दीजिए फिर भी शरारती लड़कों ने उस लड़के की बात को अनसुना करते हुए विवाद करने लगा, इसी बीच कुछ अच्छे लोग समझा-बुझाकर गाड़ी को वहां से निकलने दिया।
कुछ देर बाद परिवार के लोग स्थान पर पहुंचकर इसकी जानकारी ली तब जाकर लड़की वालों ने बारातियों के तरफ से बात खतम करने को कहा जा रहा था लेकिन वहां इकट्ठा हुए लोग का कहना था कि जो शरारती लड़के शामिल है उन्हें बुला लीजिए फिर हम लोग संभाल लेंगे फिर भी परिवार के सदस्यों ने कहा आपकी लड़की हमारी लड़की है और हम विवाद बढ़ाना नहीं चाहते हैं। इसकी सूचना जैसे ही भाजपा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष निसार अहमद को मिला और पता चला कि दोनों पक्ष अलग-अलग समुदाय से हैं तब जाकर निसार अहमद ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर अपने कुछ साथी लेकर पहुंच गए और दोनों पक्षों को ध्यान से सुना और अपनी सद्बुद्धि से बड़ा विवाद होने से टाल दिया। निसार अहमद के प्रयास से आपसी भाइचारा के साथ बड़ा विवाद को टाल दिया।
कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी थी लेकिन घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंच पाई। निसार अहमद ने कहा कि हमारे समाज मे रह रहे चंद असमाजिक लोगो की करनी की वजह से पुरे समाज को उसका खामयाज़ा भुगतना पड़ता है। कल कुछ लोगो ने फिर से दो समुदाय के लोगो कई बीच नफरत की आग को लगाने की कोशिश की है। लेकिन मानगो के लोगो ने समझदारी का परिचय देते हुए बहुत समझदारी के साथ इस नफरत के आग को अपनी भाईचारगी के पानी से भुझा दिया और उनकी इच्छाओं पर पानी फेर दिया।