भाजमो जिला उपाध्यक्ष एम चंद्रशेखर राव |
Jamshedpur : शनिवार 10 दिसंबर, 2022
भाजमो जिला उपाध्यक्ष एम चंद्रशेखर राव ने प्रेस बयान जारी कर कहा है की साकची बसंत माल के समक्ष स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण एवं आस-पास की जमीन को छेकने के उद्देश्य से शहर में राजनीतिक रसूख रखने वाले दबंगों और अवैध रूप से अर्जित धन के सूद- ब्याज का धंधा करने वाले तथाकथित ढोंगी हिंदूवादी नेताओं के द्वारा शहर को अशांत करने की साजिश रची जा रही है।
इन लोगों द्वारा साकची के प्रमुख चौराहे पर स्थापित हनुमान जी की अर्धनिर्मित मंदिर को हथियाने एवं साकची बाजार के क्षेत्र में भय का वातावरण बनाने का निरर्थक प्रयास किया जा रहा है। कल भी तथाकथित सनातन उत्सव समिती नामक संस्था से जुड़े शहर के अधिकांश अपराधिक चरित्र के तत्वों ने मंदिर पर कब्जा जमाने के उद्देश्य में बिना प्रशासनिक स्वीकृति के रातों रात छत ढालने का प्रयास किया और विधी- व्यवस्था को खुली चुनौती दी जिसके उपरांत प्रशासन को मजबूरन लाठी चार्ज करना पड़ा। चंद्रशेखर राव ने जिला के एसएसपी एवं एसपी सीटी से मांग की है धर्म की आड़ में अपना गोरख धंधा चलाने वाले ऐसे अपराधियों पर पूर्व में दर्ज मामलों की जांच का निर्देश दें और न्यायोचित कारवाई सुनिश्चित करें।