सुंदरवन फेज- 2 में स्वच्छ्ता जागरूकता कार्यक्रम में शमिल नगर प्रबंधक श्री निशांत कुमार एवं सुंदरवन फेज- 2 के लोग |
JAMSHEDPUR : बृहस्पतिवार 05 जनवरी , 2023
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में मानगो नगर को महत्वपूर्ण स्थान और अवार्ड दिलाने में मानगो की जनता ने कमर कस लिया है। वहीं मानगो नगर निगम ने इसकी सफलता के लिए जोर-शोर से नगर में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त करने में लग गई है। साथ ही नगर का बेहतर रैंक हो इसके लिए नगर के प्रत्येक सोसायटी, कालोनी एवं बस्तियों में स्वच्छ्ता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इसी क्रम में आज मानगो नगर निगम के नगर प्रबंधक श्री निशांत कुमार के द्वारा मानगो पारडीह रोड स्थित सुंदरवन फेज- 2 में स्वच्छ्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें सोसायटी के अध्यक्ष सुल्तान अहमद खान, सचिव मलिक शाहनवाज एवं कार्यकारिणी सदस्य अहमद खान, अफरोज अहमद, अहमद नूर हसन और बाबूलाल दुगर ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में मानगो नगर को टॉप रैंक पर लाने का इरादा बनाया।
स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान एवं नगर प्रबंधक श्री निशांत कुमार सोसायटी के लोगों को कचड़े का निष्पादन हेतु जानकारी देते हुए |
आज के इस कार्यक्रम में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान ने सुंदरवन फेज- 2 सोसायटी के लोगों को स्वच्छ्ता की परिभाषा बड़े ही सरल तरीके से समझाया। उन्होंने बताया कि यदि प्रत्येक व्यक्ति ईमानदारी से सबसे पहले स्वयं की स्वच्छ्ता करते हुए पड़ोस और आसपास की स्वच्छ्ता का ध्यान दे तो हमारा शहर वाकई में नंबर वन बन जायेगा।
वहीं सोसाइटी के लोगों ने मिलकर स्वच्छ्ता शपथ लिया साथ ही अपने सोसायटी को साफ रखते हुए शहर को फ्री गार्बेज सिटी बनाने के लिए अग्रसर हैं। नगर प्रबंधक श्री निशांत कुमार ने बताया की नगर निगम की और से फ्री गार्बेज सिटी बनाने के लिए सरकारी सहायता द्वारा कम्पोस्टिंग मशीन सुंदरवन फेज- 2 में लगाई जाएगी जिसके द्वारा गीले कचड़े का निष्पादन अब सोसायटी में खुद से होगा।
नगर प्रबंधक निशांत कुमार ने सोसायटी के लोगों को स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत गीला कचरा एवं सूखा कचरा के निष्पादन के महत्व को समझाया। कचड़ा निस्तारण की प्रक्रिया बता कर लोगों से आग्रह किया की अपने घरों से ही सुखा और गीला कचड़ा को अलग कर सफाई कर्मचारी को दें जिससे की गीला कचड़ा को कम्पोस्टिंग मशीन में डाल कर खाद बनाया जाएगा। साथ ही आसपास के क्षेत्र को साफ रखने पर के लिए लोगों को जागरूक किया।