जुगसलाई नगर परिषद की स्वच्छता मुहिम से जन-जन को जोड़ने की पहल आरम्भ।

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : बुधवार 11 जनवरी, 2023

जुगसलाई नगर परिषद की स्वच्छता मुहिम से जन-जन को जोड़ने की पहल : सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री इवेंट, जीरो वेस्ट इवेंट/वेडिंग्स/ सोशल और रिलिजियस फंक्शन में थर्मोकोल एवं प्लास्टिक से बने बर्तनों के जगह पर बर्तन बैंक के माध्यम से स्टील के बर्तनो का उपयोग को बढावा देने हेतु आज दिनांक 11.01.2023 को सहायता समूह (सृष्टि महिला समिति) के महिलाओ के बीच जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया। 

इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का थर्मोकोल एवम प्लास्टिक का उपयोग नही किया गया एवम कार्यक्रम में कागज से बने पोस्टर का उपयोग कर जीरो वेस्ट इवेंट का उदाहरण दिया गया। 

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्यक्रमों/ उत्सवों में बर्तन बैंक को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में नगर परिषद के नगर प्रबंधक, अमृता साक्षी एवं अन्य कर्मी तथा स्वम सहायता समूह से लक्ष्मी देवी, खुशबू देवी, एकता शर्मा, संध्या शर्मा, अंजू शर्मा, सुमन देवी, बबिता शर्मा, स्वाति शर्मा, रजिता शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment