जल जीवन मिशन के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु गुडाबान्दा में जागरूकता अभियान

THE NEWS FRAME

Gudbanda : बुधवार 11 जनवरी, 2023

पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में जल जीवन मिशन के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गुडाबान्दा प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री स्मिता नगेसिया ने प्रखण्ड मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन को रवाना किया। जल जीवन मिशन रथ हर घर में नल, हर नल में जल के लिए लोगों को जागरूक करेगा। 

ग्रामीणों को जल का संरक्षण करने के बारे में बताएगा। जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित है। जागरूकता वाहन से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को शुद्ध पेयजल के महत्व को बताने के साथ साथ विभिन्न पेयजलापूर्ति योजनाओं से जलापूर्ति किये जाने के विषय में जानकारी दी जाएगी।

Leave a Comment