स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत ब्लू बेल्स स्कूल में चला स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम।

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR  : बुधवार 11 जनवरी, 2023

मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव के दिशा निर्देशन में निगम की स्वच्छता टीम द्वारा मानगो डिमना रोड स्थित ब्लू बेल्स स्कूल में बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता शपथ दिलाई गई। स्कूल के प्रिसिपल मैडम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर रवि शंकर केपी और सुशील सिंह ने बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताया।

नगर प्रबंधक श्री राहुल कुमार ने गीला और सुखा कचड़ा के बारे में जानकारी देते हुए सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर प्रबंधक श्री राहुल कुमार, ब्रांड एम्बेसडर श्री रवि शंकर केपी, श्री सुशील सिंह, श्री ताहिर हुसैन, श्री खालिद इकबाल, स्वच्छता निरीक्षक श्री राकेश, कमल, अंशुमन, राजेश, ब्लू बेल्स स्कूल के सचिव, शिक्षिकाएं भी मौजुद रहे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment