JAMSHEDPUR : बुधवार 11 जनवरी, 2023
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के मद्देनजर मानगो नगर निगम अंतर्गत विभिन्न सोसायटीओं में स्वच्छता से संबंधित जागरूकता एवं गीला तथा सूखा कचरा के कंपोस्टिंग/ निस्तारण हेतु कैंप का आयोजन करने एवं प्रत्येक नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, अभियंता को तीन सोसाइटी गोद लेकर स्वच्छता अभियान चलाने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव के निर्देश में आदेश जारी।
कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के मद्देनजर मांगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सोसाइटी में स्वच्छता से संबंधित जागरूकता तथा जिला एवं सूखा कचरा के कंपोस्टिंग एवं निस्तारण हेतु कैंप का आयोजन करने का निर्देश दिया है इस कार्य हेतु नगर प्रबंधक ,नगर मिशन प्रबंधक, अभियंता को 3-3 सोसाइटी को गोद लेकर स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।
मून सिटी, गायत्री होम्स, न्यू ग्रीन सिटी सोसाइटी को गोद लेते हुए स्वच्छता अभियान के लिए नगर प्रबंधक अनामिका निशा बागे को प्रतिनियुक्त किया गया है। आशियाना इस्पात नगर, आशियाना डिमना चौक एवं शिरोमण नगर सोसायटी को गोद लेते हुए स्वच्छता अभियान के लिए श्री दिनेश्वर यादव को प्रतिनियुक्त किया गया है। सनशाइन कंपलेक्स, विजय ग्रीन अर्थ,आस्था स्पेस टाउन सोसाइटी को गोद लेते हुए स्वच्छता अभियान चलाने के लिए श्री जितेंद्र कुमार नगर प्रबंधक को प्रतिनियुक्त किया गया है ग्रीन सिटी सोसाइटी, डिमना रेसिडेंसी, चंद्रावती नगर को गोद लेते हुए स्वच्छता अभियान चलाने के लिए निशांत कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। आशियाना अंतरा, सहारा सिटी फेज वन एवं फेस टू ,सुंदरवन सोसाइटी को गोद लेते हुए स्वच्छता अभियान चलाने के लिए नगर प्रबंधक राहुल कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। विजया ग्रीन वाटिका, आशियाना, मधुसूदन अस्थली सोसाइटी को गोद लेते हुए स्वच्छता अभियान चलाने के लिए श्री संतोष कुमार सहायक अभियंता को प्रतिनियुक्त किया गया है।
वसुंधरा सोसायटी, घरौंदा, सुंदर गार्डन सोसायटी को गोद लेते हुए स्वच्छता अभियान चलाने के लिए नगर मिशन प्रबंधक श्री निर्मल कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है।
कार्यपालक पदाधिकारी ने अपील किया है इन सभी सोसाइटी के सचिव एवं सोसायटी प्रभारी स्वच्छता अभियान जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करेंगे। स्वच्छता अभियान चलाने के लिए इन सोसाइटी में 16 जनवरी से 16 फरवरी का समय निर्धारित किया गया है।