करीम सिटी कॉलेज में स्वस्थ निरीक्षण शिविर

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR  : बुधवार 11 जनवरी, 2023

करीम सिटी कॉलेज में एनएसएस इकाई के सौजन्य से कॉलेज कैम्पस में मुफ्त हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे कॉलेज करीम सिटी कॉलेज तथा करीमिया प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का (बी.पी, प्लस रेट, ऑक्सीजन, सुगर, तथा आँख) की जांच हुई।

THE NEWS FRAME

इस शिविर में पूर्णिमा नेत्रालय के डॉक्टर मनीष राज, ईस्टर कुमार रॉय, बिभा कुमारी एवं अब्दुल कादिर खान ( सीनियर लैब टेक्नीशियन ) के द्वारा लगभग 90 लोगो की जांच की गयी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने भी अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस अवसर पर उन्होंने अपने महाविद्यालय की एनएसएस इकाई की सराहना करते हुए कहा कि आज की भागदौड़ की जिंदगी में आदमी को अपने स्वास्थ्य की चिंता नहीं रहती है। ऐसी परिस्थिति में हमारी निजी जिंदगी में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। एन एस एस ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर और हमारे विद्यालय परिवार के हर एक सदस्य के स्वास्थ्य की जांच करके निसंदेह सराहनीय कार्य किया है। मैं चाहूंगा कि समय-समय पर इस तरह के शिविर आयोजित होते रहें ताकि स्वस्थ रहकर हमें अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में सहूलत हो।

इस शिविर में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आले अली, एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज एवं निखिल कामती, शुभम, आयुष, आशीष, नम्रता, आशीष पाठक, अमीषा एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment