Jamshedpur : बृहस्पतिवार 26 जनवरी, 2023
सूर्यबेडा के बाद पोण्डाकोचा गांव में बहेगी विकास की बयार पोण्डाकोचा में राधिका सबर ने किया झण्डातोलन
74 वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुसाबनी श्रीमती सीमा कुमारी ने माटीगोड़ा पंचायत के पोण्डाकोचा सबर बस्ती को गोद लेकर सबरों को गणतंत्र दिवस का तोहफा दिया है। इस मौके पर प्रखंड प्रशासन द्वारा पाण्डाकोचा में गणतंत्र दिवस का उत्सव ग्रामीणों के संग हर्षोल्लास के वातवरण में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए मनाया गया। इस गांव में राधिका सबर द्वारा झण्डातोलन किया गया। अपने सम्बोधन में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि 16 दिसंबर 2020 को उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम द्वारा पारूलिया पंचायत के सूर्यबेडा गांव के विकास हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया था जिसके बाद बीडीओ के तौर पर गांव को मैंने गोद लिया। मात्र दो सालों के अन्दर गांव का विकास सम्पर्ण रूप से कर दिया गया है अब पोण्डाकोचा सबर बस्ती में विकास कार्य करने के लिए इस गांव को गोद लिया जा रहा है।
पोण्डाकोचा में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल पर होगी पहली प्राथामिकता… श्रीमती सीमा कुमारी
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पोण्डाकोचा सबर बस्ती में पहली प्रथामिकता यहां सबर लोगों के लिए स्वास्थ्य शिक्षा और पेयजल रहेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम नियमित हेल्थ चेक अप कैम्प लगाएगी। शिक्षा हेतु यहां के राधिका सबर को जिम्मेवारी दी गई कि जो सबर बच्चे पढ़ाई नहीं करते है उन्हें विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करेगी वहीं उनके पढ़ाई का खर्च प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उठाया जाएगा ताकि सभी को समय-समय पर पाठ- समाग्री उपलब्ध कराया जा सके। पेयजल हेतु स्वच्छता एवं पेयजल विभाग को इस गांव से सम्बद्ध करते हुए पानी की समस्या का समाधान करेगें।
सबर परिवारों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, पुरस्कार पाकर चहक उठे बच्चे
खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी के हाथो पुरस्कार का वितरण किया गया। प्रतियोगिता में बिस्किट रेस में शंकर देवगम, मकशरी सबर, जलेबी रेस में अमन कान्डाईबूरू, लेपो सबर, हाड़ी रेस में उर्मिला सबर, मुगली सबर, रस्सी खीचने में सुभाष, जयराम, सुई घागा में सालो सबर, सुजाता सबर, म्यूजिकल चेयर में गंगा सबर क्रमशः पहला एवं दूसरे स्थान पर रहे।