Jamshedpur : रविवार 29 जनवरी, 2023
सोनारी भारत सेवाश्रम संघ के समीप आज जॉगर्स पार्क में झारखंड ताइक्वांडो एकेडमी एवं सोशल एक्शन के नए ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन हुआ। जिसमें खिलाड़ियों ने विभिन्न तरह की मार्शल आर्ट की विधियों का प्रदर्शन किया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री आर पी त्यागी, पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर टायो कंपनी सह अध्यक्ष जॉगर्स पार्क सोनारी ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से ना सिर्फ शारीरिक रूप से मजबूत बना जा सकता है बल्कि, मानसिक रूप से भी बच्चे काफी मजबूत होते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में ट्रांसपोर्ट अवतार सिंह जी ने भी अपने सम्बोधन में बच्चों की काबिलियत की भूरी-भूरी प्रशंसा की। अतिथि के रूप में शशि आचार्य समाजसेवी ने भी हैरतअंगेज करतब को देखकर कहा कि जो अब तक टीवी में देखते थे वह आज मुझे प्रत्यक्ष रुप से देखने का मौका मिला।
बता दें कि सप्ताह में 2 दिन सोनारी क्षेत्र के निवासियों के बच्चों के लिए यहां पर ताइक्वांडो मार्शल आर्ट, जूडो, गतका एवं कराटे की ट्रेनिंग के लिए इस ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का संचालन झारखंड ताइक्वांडो एकेडमी एवं सोशल एक्शन के निदेशक रवि शंकर ने किया। इस अवसर पर ताइक्वांडो प्रशिक्षक शेखर घोषाल के साथ ही समृद्धि मिश्रा, मनप्रीत सिंह, मौसमी गोराई, राज सिंह, ज्ञानेश, पुराण, आदित्यनाग, आशमी, रोहित, प्रेयशी पाल और अस्मिता कौर, नुहा फरीद, शौर्य, रितिका, हर्ष मंडल, अभिषेक, सुहानी कुमारी एवं अभिभावक बबीता ठाकुर, अशोक ठाकुर के साथ ही भारी संख्या में अभिभावक एवं नए छात्र उपस्थित हुए।