सोशल न्यूज़
The Sanatani Fighter Queen ये नाम से जानी जाती है हिन्दू दुर्गा वाहिनी की रितिका अमित श्रीवास्तव
Jamshedpur : रविवार 29 जनवरी, 2023
आज हम एक ऐसी अकेली महिला के बारे में बताने जा रहा हैं जिन्हें भारत के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल करते हुए सम्मानित किया गया। उन्होंने समाज के लिए बहुत सारे नेक कार्य किये है। लोगो ने अक्सर उनको समाज के प्रति सेवा करते देखा है। बात कर रहें हैं मुन्सी मोहल्ला, मकदमपुर, परसुडीह की रहने वाली रितिका अमित श्रीवास्तव की। आज वे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। जमशेदपुर में ही नही बल्कि इनको जमशेदपुर से भी बहार कई लोग जानते है। अमित श्रीवास्तव उनके पति का नाम है और उनकी 2 बेटियां है।
ये अकेली महिला है जिन्हें भारत के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल करते हुए सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि वे सनातनी हिन्दू दुर्गा वाहिनी से जुडी हुई है। उन्होंने समाज के लिए बहुत सारे काम किये है। लोगो ने अक्सर उनको समाज के प्रति सेवा करते देखा है।
कोरोना के दौरान भी वो ज़रूरतमंद लोगो के बीच खाना, पानी, दवाईया, ऑक्सीजन सिलिंडर आदि से समाज में सेवा का काम किया है। बता दें कि रितिका ने कराटे में ब्लैक बेल्ट किया हुआ है। इस कला को वे स्थानीय बच्चों को निःशुल्क सीखा रही है। इस कला के द्वारा बच्चे आत्मसुरक्षा की शिक्षा लगभग 2 वर्षों से प्राप्त कर रहे हैं।
उनका कहना है कि बच्चो को अभी के वक्त में आत्मनिर्भर होना बहुत ज़रूरी है जिस तरह वर्त्तमान में बच्चो के प्रति आये दिन खबर मिल रहा है कि उनके साथ बलात्कार, शोषण, अभद्रता आये दिन हो रहा है, उसको देखते हुए आज हर बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा, इस सोच के साथ वे छोटे बच्चो को निःशुल्क कराटे का क्लास देती है।
रितिक जी को कई समाज सेवी संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया जा चूका है।
उनका ये भी कहना है कि बच्चो के बीच शिक्षा का ज्ञान, खेल कूद के साथ साथ उनमे धार्मिक चेतना का भी ज्ञान बहुत ज़रूरी है। । उनके घर के पास ही भगवान शिव जी का भी एक मंदिर है, उस मंदिर की देखरेख भी उनके और उनके पति के द्वारा ही किया जाता है ।। उस मंदिर में बच्चो को सनातन धर्म की जानकारी दी जाती है। भगवान शिव जी के मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ बच्चो द्वारा किया जाता है,, उसके बाद देवी स्तुति के साथ प्रसाद का वितरण किया जाता है ।
रितिका श्रीवास्तव जी से हर नारी को कुछ सीखना चाहिए। नारी वह शक्ति ही जिसके बिना इस दुनिया के होने का कोई वजूद ही नहीं हो सकता।
रितिका जी ने अंत में अपने साजसेवी होने का श्रेय अपने पति अमित श्रीवास्तव को देते हुए कहा कि इनके जैसा पति मिलना बहुत ही सौभाग्य की बात है। उन्होंने मेरे हर कठिन समय में मेरा साथ दिया और मुझे आगे बढ़ने का हौसला भी दिया है। हर तरह से में उनको इस कार्ये के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं।। अक्सर कहा गया है कि एक आदमी की कामयाबी के पीछे एक औरत का हाथ होता है, लेकिन मेरी इन उपलब्धियों में मेरे पीछे और हर वक़्त मेरे साथ मेरा साया, हिम्मत और आत्मविश्वास बन कर वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे है।
उन्होंने समाज के सभी लोगो से ये अपील की है कि कुछ ऐसा अच्छा कार्ये ज़रूर करें जिससे लोग आपको आपके जाने के बाद भी याद रखें।
THE NEWS FRAME की तरफ से रितिका श्रीवास्तव जैसी उन सभी लोगो को नमस्कार है जो समाज के प्रति कुछ नेक कार्य करते है और जागरुक हैं।
हमारी न्यूज़ टीम हर उस इंसान को आगे लाने के लिए कार्यरत है, जो समाज के लिए गुमनामी में कुछ कर रहे है । अगर आप भी कुछ ऐसे लोगो को जानते है तो हमे हमारे टीम के नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
नीतू दुबे ( रिपोर्टर ) – +91 89874 80595
अभिषेक कुमार ( रिपोर्टर ) – +91 8210627403
आतिफ खान ( रिपोर्टर ) – + 91+91 82925 93981