Jamshedpur : मंगलवार 07 फरवरी, 2023
समाज के प्रति अपनी कुछ जिम्मेदारियों को भलि-भांति समझते हुए और उसका निर्वहन करने हेतु अग्रणी सामाजिक संस्था ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने एक बार फिर अपने कार्यों से शहर के अन्य लोगों एवं संस्थाओं को प्रेरित किया है। और उन्हें बताया है की मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।
बता दें की आज संस्था ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने गंभीर चर्म रोग से पीड़ित डुमरिया प्रखण्ड के दम्पाबेड़ा के टुना सबर से सदर अस्पताल, करनडीह पहुंच कर मुलाकात करते हुए उनका हाल जाना है। साथ ही सिविल सर्जन डॉ. जुझारू मांझी से निवेदन करते हुए यह मांग की है की टुना सबर के बेहतर स्वास्थ्य हेतु आवश्यक जरूरतों को पूरा करे और संस्था इसमें पूरी मदद करेगी।
संस्था ने टुना सबर को भेंट स्वरूप चॉकलेट, न्यूरो हेल्थ सप्लीमेंट पाउडर, सेब, केला, अंगूर , डाब आदि देकर उन्हें छोटी सी ख़ुशी देने की कोशिश की है। टुना सबर से भेंट करने हेतु ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के संरक्षक सैयद आसिफ अख्तर, सचिव मुख्तार आलम खान, शाहिद परवेज, मोइनुद्दीन अंसारी, मतीनुल हक अंसारी, ताहिर हुसैन, मोहम्मद एजाज अंसारी मुख्य रूप से शामिल हुए।