जमशेदपुर | झारखण्ड
दिनांक 12.03.2023 को वीणपानी स्कूल खखरीपाड़ा गोविंदपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस गयात्री परिवार टाटानगर का प्रज्ञा महिला मंडल द्वारा मनाया गया, जिसमें निम्नलिखित कार्यक्रम किए गए। यह कार्यक्रम जसवीर कौर दीदी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम अतिथिओं को सम्मानित किया गया डॉक्टर ए.स. के सिंह, डॉक्टर श्रीकांत, नर्स सुलोचना एवं गायत्री परिवार के भाई कामाख्या सिंह का चंदन तिलक लगाकर मंत्र चादर ओढ़ाकर एवं गुरु जी के साहित्य को देकर सम्मानित किया गया। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क कैंप लगाया गया। जिसमें 50 लोगों की जांच की गई। डॉक्टरों के सहयोगी में नेहा भगत, रेणु देवी, चिंतामणि देवी, मंच संचालन मंजू मोदी द्वारा किया गया।
5 कुंडिय गायत्री महायज्ञ सुनैना देवी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। उसके बाद पुंसवन संस्कार का कार्यक्रम रूबी शर्मा द्वारा किया गया, बाल संस्कार शाला रंजीता राय एवं शकुंतला साल के द्वारा किया गया । बहनों के द्वारा होली मिलन एवं भजन प्रतियोगिता किया गया। सभी शाखा की बहनों का मंत्र पट्टा पहना कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में हमारी सभी शाखा की बहनों का सहयोग रहा।
इस अवसर पर कई प्रतियोगिता संपन्न हुए जिनमें से एक भजन प्रतियोगिता संपन्न हुआ जिसके पहले विजेता- पायल तिवारी, दूसरी विजेता- गंगा रानी भगत, तीसरी विजेता- शशि कला हुई। इस अवसर पर जय लक्ष्मी, शकुंतला साल , जयंती देवी, उषा मोदी, ऊषा पाठक, संयुक्ता देवी, रेखा शर्मा, मीना देवी, पूर्णिमा सिंह, निधि मिश्रा उपस्थित थे।