जमशेदपुर । झारखंड
आज दिनांक 18 मार्च 2023 को ए॰के॰ एमएमए एकेडमी, गड़ाबासा, जमशेदपुर में एमएमए फ़ेडरेशन झारखंड द्वारा 29 ओर 30 अप्रैल को झारखंड के इतिहास में होने वाली “प्रथम सटेट एमएमए चैम्पीयन्शिप” आयोजन की घोषणा की गयी साथ ही आज ए.क़े एमएमए अकैडमी के फ़ाइटर्ज़ की प्रैक्टिस फ़ाइट का भी आयोजन किया गया।
बता दें कि आज के इस कार्यक्रम में झारखंड एमएमए फ़ेडरेशन के सभी बोर्ड मेम्बर्ज़ एवं माननीय अतिथि तुइलाडूंगरी कम्यूनिटी सेंटर की चीफ़ रंजना जी ओर लक्ष्मी जी भी शामिल हुई।
इस अवसर पर झारखंड एमएमए फ़ेडरेशन के महासचिव अंगराज जी ने कहा की इस इवेंट में किसी भी प्रकार के मार्शल आर्टिस्ट्स जैसे – कराटें , टाएक़वोंडो, बॉक्सिंग, रेस्लिंग अथवा स्ट्रीट फ़ाइटर भी भाग ले सकते है।
उन्होंने इस इवेंट को बेहतर और निष्पक्ष बनाने के लिए इंटर्नैशनल रेफ़री ओर जजेज़ को विभिन देशों से बुलाया है। एमएमए इंडिया फ़ेडरेशनके अध्यक्ष ओर ईस्ट इंडिया के डिरेक्टर भी इस चैम्पीयन्शिप में सहयोग करने झारखंड आ रहे है।
यह स्टेट एमएमए चैम्पीयन्शिप झारखंड सपोर्ट्स के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है।