जमशेदपुर | झारखण्ड
सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं इस योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लाभुकों को अधिक से अधिक लाभुकों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने का दिया निर्देश।
कौशल प्रशिक्षण के उपरांत अपनी दक्षता , स्किल और अपने हुनर से आगे बढ़ने का दिलाया गया संकल्प प्रशिक्षण प्रदाता को गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण कराने का दिया निर्देश। दीनदयाल अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 500 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों के बीच यूनिफॉर्म किट का वितरण कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव के द्वारा किया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों के बीच यूनिफॉर्म वितरण कर प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई। एवं यह भी पूछा गया कि कौशल प्रशिक्षण के उपरांत आप क्या-क्या कार्य करेंगे तथा कैसे कौशल प्रशिक्षण लेकर अपने दक्षता एवं स्किल से अपने जीवन स्तर को आगे बढ़ाएंगे। प्रशिक्षण के उपरांत होने वाले एसेसमेंट सर्टिफिकेशन तथा रोजगार स्वरोजगार से जुड़ने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। प्रशिक्षणार्थियों के बीच एक हर्ष का माहौल व्याप्त था।
पदाधिकारी के द्वारा कौशल प्रशिक्षण से प्राप्त दक्षता को अपने रोजगार स्वरोजगार से जोड़ने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लाभुकों से रूबरू होते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्देश दिया गया।
इसमें सीएमएम, सीओ ,सीआरपी, सेंटर इंचार्ज सविता सिंह, प्रशिक्षक सोनी, अंजलि, अनीता आदि उपस्थित थे।