जमशेदपुर | झारखण्ड
टेल्को सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी पलविंदर कौर दोबारा अगले तीन साल के लिए प्रधान बनाई गई हैं। रविवार को श्री सत्संग सभा की बैठक हुई और इसमें पलविंदर कौर ने अपने कार्यकाल के आय व्यय का ब्यौरा रखा और कमेटी भंग कर दी और सभी से अगला नया प्रधान चुन लेने का आग्रह किया। जिसे सभी ने अस्वीकार कर दिया और उन पर विश्वास जताया और अगले तीन साल के लिए जिम्मेवारी लेने का आग्रह किया।
इसी क्रम में बीवी पलविंदर कौर ने पुरानी कमेटी को ही साथ रखने का आग्रह किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया और इस तरह से अगले 3 साल के लिए बीबी अमृता कौर ही महासचिव बनी रहेंगी।
स्त्री सत्संग सभा का फैसला लेने की जानकारी मिलते ही प्रधान सरदार बलविंदर सिंह चेयरमैन सरदार गुरमीत सिंह जी तोते, अकाली दल प्रधान सरदार सुखदेव सिंह खालसा, पूर्व प्रधान सरदार रामकिशन सिंह, हीरा सिंह आदि पहुंचे और गुरु दरबार में सभी ने हाजिरी भरी और गुरु घर की ओर से उन्हें सिरोपा भेंट किया गया। बीबी पलविंदर कौर और अमृता कौर को बधाई दी तथा सामूहिक फैसले लेने के लिए स्त्री सत्संग सभा के प्रति आभार जताया।
बीबी पलविंदर कौर पूर्व प्रधान तथा सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार गुरमीत सिंह जी तोते की धर्मपत्नी हैं और उनका पूरा परिवार शहर में गुरु घर की सेवा, मर्यादा, सत्कार का पर्याय बन चुका है। बीबी परविंदर कौर को प्रधान बनने पर सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह संरक्षक गुरदीप सिंह पप्पू आदि ने बधाई दी है।