TNF News
विहिप महानगर के जिला सह मंत्री भोला लोहार के माँ की निधन पर उनके कैरेज कॉलोनी बर्मामाइंस स्थित आवास पुहँचे विधायक सरयू राय. भोला लोहार के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया.
जमशेदपुर | झारखण्ड
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय कदमा हिंसा प्रकरण में जेल भेजे गए निर्दोष विहिप के जमशेदपुर महानगर के सह मंत्री भोला लोहार की माँ के निधन की सुचना पाकर उनके बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी स्थित आवास पहुँचे. सरयू राय ने परिजनों से मिलकर उनका ढाढस बंधाया. श्री राय ने कहा की इस विपदा की घड़ी में वे भोला लोहार एवं परिजनों के साथ खड़े है.
इस दौरान भाजमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष दुर्गा राव, राजकुमार सिंह, दुर्गेश सहित अन्य उपस्थित थे.