जमशेदपुर । झारखंड
बारीडीह एक्सेल इंडिया मॉडल स्कूल में जमशेदपुर के स्नेक सेवर टीम द्वारा बच्चों के बीच सांपों के विषय में जानकारी दी गई।
इस टीम में मिथिलेश श्रीवास्तव उर्फ छोटू स्नेक ब्वॉय, रजनी लेहल, तरुण कालिंदी उर्फ चीकू, राहुल सिंह शामिल हुए। इन्होंने स्कूली बच्चों को सांपों के प्रकार और उनसे बचने के उपायों को भी बताया। साथ ही यह भी बताया कि सभी सांप जहरीले नहीं होते। उनको जब खतरा महसूस होता है तभी डंसने की कोशिश करते हैं। उन्होंने आगे बताया कि उनके टीम का एक ही लक्ष्य है-
सेफ स्नेक सेफ लाइफ। जहां रिक्स है, वहां हमारी टीम की एंट्री फिक्स है।
शहर एवं शहर के आसपास यदि किसी के आवासीय क्षेत्र/कार्यालय या मनुष्यों के रहने की जगहों पर सांप हो या दिखे या इन सांपों से किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप स्नेक सेवर टीम के मिथिलेश श्रीवास्तव उर्फ छोटू स्नेक ब्वॉय के नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं – 9006138085