जमशेदपुर | झारखंड
आज दिनांक 17 मई 2023 को एमजीएम थाना के नए भवन का उद्धघाटन एसएसपी प्रभात कुमार द्वारा किया गया। बता दें की नया एमजीएम थाना एनएच 33 स्थित अवध डेंटल कॉलेज से कुछ ही दुरी पर स्थित देवघर ग्राम के मिडिल स्कुल के पास बनाया गया है।
एमजीएम थाना के नए भवन में जाने के लिए दिए गए इस मैप का इस्तेमाल कर सकते हैं –
https://www.google.com/maps?q=22.8247049,86.2611587
भारतीय परम्परा के अनुसार आज इस भवन का उद्धघाटन मंत्रोच्चारण के बाद, नारियल फोड़कर जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार द्वारा किया गया। जिसमें शहर के अन्य थानेदार और सिपाही मौजूद हुए। इस मौके पर उन्होंने बताया की अक्टूबर 2022 में इसे बनाना आरम्भ किया गया था और इसे बनाने में लगभग सात माह का समय लगा। इसे बनाने में लगभग 2.5 कड़ोर रूपये लगे हैं। डिमना एमजीएम कॉलेज के पास स्थित एमजीएम थाना में कार्य पूर्ववत होता रहेगा जबतक लोगों को नए भवन की जानकारी नहीं होती, और थाना का सिफ्टिंग यहीं हो जाता। सिफ्टिंग होने में समय लगेगा। साथ ही एमजीएम थाना के नए भवन से भी कार्य होगा।
एमजीएम थाना के नए भवन का उद्धघाटन समारोह की कुछ तस्वीरें देखें-