जमशेदपुर | झारखण्ड
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एवं टाटा स्टील यूआईएसएल की ओर से मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर अभियान के अंतर्गत RRR सेंटर का अधिष्ठापन किया जा रहा है। जहां शहर के नागरिक अपने पास रखे अतिरिक्त सामान यथा कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक वस्तु, जूते, प्लास्टिक सामग्री, किताबें आदि इन RRR सेंटर पर जाकर जमा कर सकते हैं।
जमशेदपुर अक्षेस की कार्यपालक पदाधिकारी संतोषिणी मुर्मू द्वारा काशीडीह, साकची, स्थित सैटेलाइट RRR सेंटर का उद्घाटन करते हुए प्रचार प्रसार करने वाली RRR वाहन को झंडा दिखाकर इस अभियान की शुरुवात की गई। इस अवसर पर जमशेदपुर अक्षेस एवं टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे। RRR सेंटर को लेकर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा शहर के सभी नागरिकों से अपील की गई है की सभी अपनी जीवन शैली में स्वच्छता को प्राथमिकता दें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनने का प्रयास करें।
इस अवसर पर टाटा स्टील यूआईएसएल पब्लिक हेल्थ सर्विसेज के चीफ़ मनोज सिंह शेखावत द्वारा RRR सेंटर को बढ़ावा देने के लिए छोटे छोटे सैटेलाइट RRR सेंटर पर ध्यान आकर्षण किया गया है, जो शहर के आवासीय क्षेत्रों में भी अधिस्थापित किया जा रहा है। उन्होंने बताया है की इस अभियान के तहत प्रतिदिन नागरिक प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक इन सेंटर में आकर अपना अतिरिक्त सामान जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया की हर सेंटर में आम नागरिक की मदद के लिए एक टीम रहेगी, जो उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करेगी।
इस सम्पूर्ण अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों के अंदर पर्यावरण के प्रति अपने जीवन शैली में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया गया है। विशेष पदाधिकारी ने आम जानो से भी इस कार्य के लिये अपना समय देने की अपील की।