झारखंड
लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर का “द गिफ्टिंग ट्री”
जमशेदपुर | झारखण्ड
लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना की ट्रेजरर लायन एग्नेस बॉयल ने आज एक नई सोच के साथ महिला सशक्तिकरण के तरफ़ कदम बढ़ाते हुए “द गिफ्टिंग ट्री” नाम के गिफ्ट शॉप का उद्घाटन लायंस के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ़ सीए लायन विवेक चौधरी से करवाया।
साथ में फादर के एम जोसेफ, प्रेसिडेंट लायन डॉ मंजु रानी सिंह, लायन विनिता शाह, दिनेश कुमार, नंद किशोर अग्रवाल और शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे और सभी ने मिलकर केक काटा। फादर के एम जोसेफ ने दुकान को बाइबल से कुछ पंकितियां पढ़कर आशीर्वाद दिया।
सोनारी, बाल विहार के पीछे इस गिफ्ट शॉप को औरतों को ध्यान में रखकर खोला गया है जहां फिलहाल 5 औरतें कार्यरत रहेंगी और विभिन्न प्रकार के गिफ्ट्स भी औरतों के द्वारा चलाए जाने वाले ऑनलाइन शॉपिंग से मंगवाने का निश्चय किया गया है।
एग्नेस बॉयल लोयोला स्कूल से रिटायर होकर एक नई सोच के साथ आगे बढ़ रही हैं और ज्यादा से ज्यादा औरतों द्वारा बनाए सामान को प्रमोट करेंगी। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता और गिफ्ट देकर किया। सोनारी में इस तरह का गिफ्ट शॉप न होने के कारण वहां के लोग बहुत खुश हुए और आज विभिन्न संस्थाओं के लोग एक साथ उमड़ पड़े क्योंकि एग्नेस बॉयल जमशेदपुर के कई संस्थानों से जुड़ी हैं। भविष्य के लिए हम सब की तरफ से उनको बहुत बहुत शुभकामनाएं।