जमशेदपुर । झारखंड
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जमशेदपुर जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के सैकड़ों बच्चों ने भाग लेकर इसका लाभ उठाया। समर कैंप के अंत में विभिन्न प्रकार के खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसी कैंप में स्विमिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें सुंदरवन निवासी मोहम्मद अबू बकर, पिता फिरोज खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बता दें कि अबू बकर ने यह सफलता मात्र 12 साल की उम्र में ही हासिल किया है। अबू बकर की प्राथमिक शिक्षा अल हिदाया कैम्पस स्कूल, मुम्बई (AL HIDAYA CAMPUS SCHOOL MUMBAI) से हो रही है, वह अभी कक्षा 5 में है। इस सफलता के मिलते ही अबू बकर के अभिभावक ने हर्ष व्यक्त करते हुए जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स एक मात्र ऐसी संस्था है, जहां एक से बढ़कर एक प्रतिभा उभर कर सामने आता है, जिससे जिला ही नहीं राज्य और देश का मान भी बढ़ता है। वही जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स के हैंडबॉल कोच हसन इमाम मल्लिक ने अबू बकर को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि हमारे शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस परखने की जरूरत है, जोकि जमशेदपुर शहर में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स अपनी भूमिका पूर्ण रूप से निभाती है। और अंत में हसन इमाम मलिक ने उपस्थित अभिभावकों को बधाई देते हुए कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी बच्चों को धन्यवाद दिया।