Connect with us

झारखंड

चाकुलिया प्रखण्ड के पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई संपन्न, लिया गया विशेष निर्णय।

Published

on

THE NEWS FRAME


जमशेदपुर | झारखण्ड 

चाकुलिया प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में प्रखण्ड प्रमुख, चाकुलिया की अध्यक्षता में चाकुलिया प्रखण्ड के पंचायत समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निम्न प्रकार से सभी विभाग की समीक्षा की गयी, जो निम्न प्रकार है:-

1. स्वास्थ्य विभाग:- इस विभाग द्वारा ORS का वितरण किया जा रहा है। साथ – हीं- साथ सॉप काटने एवं कुत्ता काटने का टिकाकरण प्रोग्राम भी चलाया जा रहा है। कुष्ट रोगी की पहचान हेतु अगामी 15 जून से 28 जून तक एल0सी0डी0सी0 कैम्प चलाया जाना है, सभी पंचायत समिति सदस्यों से इसके ब्यापक प्रचार-प्रसार हेतु अनुरोध किया गया। प्रखण्ड प्रमुख द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से डिजीटल एक्स-रे मशीन चालू नहीं होने का कारण पूछा गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, श्री रंजीत कुमार मुर्मू द्वारा इस संबंध में बतलाया गया कि डिजीटल एक्स-रे मशीन जिला द्वारा उपलब्ध कराया गया है, परन्तु उसके संचालन के लिए टेक्नीशियन उपलब्ध नहीं है। इससे संबंधित पत्राचार भी जिला को किया गया है। पत्राचार की प्रति प्रखण्ड प्रमुख को उपलब्ध कराने की बात कही गयी। 

2. चाकुलिया थाना से संबंधित:- चाकुलिया थाना के सब- इन्सपेक्टर श्री सुमित कुमार द्वारा जानकारी दी गयी कि जो भी केस है ,उसका रजिस्टर समयानुसार किया जा रहा है। पंचायत समिति जुगीतोपा द्वारा मुटुरखाम एवं मुराठाकुरा स्कूल के पास बैरिकेट लगाने का डिंमांड किया गया। शनिवार को चाकुलिया हाटचाली में भीड़ कन्ट्रोल हेतु पुलिस बल तैनात करने की बात पंचायत समिति सदस्यों द्वारा कही गयी। 

3. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग:- पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियन्ता द्वारा बतलाया गया कि श्यामसुन्दरपुर पंचायत अन्तर्गत 17 एवं चन्दनपुर पंचायत अन्तर्गत 11 जलापूर्ति योजना स्वीकृत हो चुका है ,जल्द से जल्द इसका काम चालू हो जायेगा। सिमदी एवं बर्डीकानपुर पंचायत समिति सदस्य द्वारा खराब चापाकल की शिकायत  की गयी। सहायक अभियन्ता द्वारा जल्द से जल्द चापाकल मरम्मति का आश्वाशसन दिया गया। 

4. शिक्षा विभाग:- प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सावित्री वाई फुले योजना के अगले चरण का डाटा एकत्रित करने का कार्य चल रहा है। प्रखण्ड प्रमुख द्वारा एस0एम0सी0 की बैठक में सभी पंचायत समिति सदस्य को सूचित एवं आमंत्रित करने का निर्दश दिया गया। 

5. वन विभाग:- वन विभाग द्वारा हाथी के द्वारा मारे गये ग्रामिणों को मुआवजा से संबंधित जानकारी दी गयी। मृतक के परिजन को तत्काल 25000.00 रूपये तथा कुल 400000.00 रूपये मुआवजा का भुगतान किया जाता है।

6. आपूर्ति एवं कल्याण विभाग:- प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हरा कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है। जिनको भी हरा कार्ड बनाना है वे संबंधित पंचायत के प्रज्ञा केन्द्र से ऑनलाईन आवेदन कर कार्ड बना सकते हैं। जिन कार्डधारी का बायोमैट्रीक में अंगुठा काम नहीं कर रहा है ,वे जनविरण दूकानदार से फार्म प्राप्त कर एवं उसे भरकर प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं एवं राशन प्राप्त कर सकते है। प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस विभाग द्वारा चिकित्सा अनुदान एवं छात्रवृत्ति योजना चल रहा है। इस विभाग द्वारा धोति-साड़ी एवं लुंगी वितरण का कार्य भी जल्द ही आदेशानुसार किया जायेगा। 

7. बजार समिति विभाग:- पणन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि घाटशिला अनुमंडल में कुल 23 हॉट है। वर्ष 2015 के बाद से सभी शुल्क कर बंद कर दिया गया है। 

8. लघु कुटिर उद्योग विभाग:- इस विभाग के प्रखण्ड समन्वयक द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार श्रृजन कार्यक्रम  के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। इससे संबंधित पैम्पलेट भी व्हॉट्सएप ग्रुप पर सभी समिति सदस्यों को उपलब्ध कराया गया। प्रखण्ड प्रमुख द्वारा प्रखण्ड समन्वयक को कम से कम दो दिन प्रखण्ड कार्यालय चाकुलिया में उपस्थित होने हेतु निदेशित किया गया। 

9. विद्युत विभाग:- इस विभाग द्वारा चल रहीं योजनाओं के बारे में संबंधित कर्मी द्वारा बताया गया। जुगीतोपा पंचायत के रंगामाटिया ग्राम में बॉंस के सहारे बिजली का तार लगा हुआ है, वहॉं खम्भा लगाने की आवश्यकता है। प्रखण्ड प्रमुख द्वारा संबंधित पदाधिकारी को संबंधित ग्राम जाकर जॉंच करने एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। पंचायत समिति सदस्य सिमदी द्वारा भालुकापहाड़ी के शसांगडांगा टोला में 6-7 परिवार का बिजली बिल 6-7 महिनों से नहीं  आ रहा है, की शिकायत संबंधित विभाग से की गयी। 

THE NEWS FRAME

10. बाल विकास परियोजना विभाग:- बाल विकास परियोजना के महिला पर्यवेक्षिका द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्तर्गत 2023-24 में जिला द्वारा कुल 48 का लक्ष्य दिया गया है। सावित्री वाई फुले योजना अन्तर्गत 1801 लाभुक का आवंटन आ गया है। 

11. प्रधानमंत्री आवास योजना:- प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखण्ड समन्वयक द्वारा बताया गया कि इस प्रखण्ड अन्तर्गत कुल 215 आवास लंबित है। लंबित आवास की पंचायतवार सूची पंचायत समिति के व्हाट्सएैप ग्रूप में साक्षा करके उसको पूर्ण कराने का अनुरोध पंचायत समिति सदस्य से किया गया। 

12. पशुपालन विभाग:- इस विभाग द्वारा बकरी पालन, शुकर पालन ब्यालर पालन से संबंधित लक्ष्य एवं लक्ष्य के विरूद्ध स्वीकृत लाभुकों की जानकारी दी गयी । इस विभाग अन्तर्गत प्रत्येक पंचायत से 2 वैक्सीनेटर एवं ए0आई0 टेक्नीशियन की आवश्यकता से संबंधित फार्म सभी पंचायत समिति को उपलब्ध कराया गया। साथ हीं साथ उपर्युक्त पद के चयन की पात्रता के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। 

13. मनरेगा:- मनरेगा अन्तर्गत सभी ग्राम में पोटो हो खेल मैदान बनाया जाना है ,उसकी जानकारी सभी पंचायत समिति सदस्य को प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा  दी गयी। साथ ही बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। 

14. कृषि विभाग:- प्रभारी कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लैम्स में धान बीज उपलब्ध है। इच्छुक किसान 17.80 रूपये की दर से 445 रूपये प्रति बोरा धान बीज प्राप्त कर सकते हैं। झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजनाओं का ई- के0वाई0सी कराने हेतु कहा गया एवं पी0एम0 किसान लाभकों को भी ई- के0वाई0सी कराने हेतु कहा गया। 

15. 15 वें वित्त विभाग:- पंचायती राज के प्रखण्ड समन्वयक द्वारा सभी विभाग के पदाधिकारी से वित्तीय वर्ष 2022- 23 में किये गये कार्यों का प्रतिवेदन एवं  वित्तीय वर्ष 2023- 24 का लक्ष्य उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। ताकि वित्तीय वर्ष 2023- 24 के ग्राम पंचायत विकास योजना का प्लान ई-ग्राम स्वराज पोर्टल में अपलोड किया जा सके।

प्रखण्ड प्रमुख द्वारा सभी विभाग को सोमवार एवं बृहस्पतिवार को पंचायत में बैठने हेतु निदेशित किया गया,  ताकि पंचायत सचिवालय सक्रिय हो सके। अंचलाधिकारी द्वारा बताया गया कि बालासोर ट्रेन दूर्घटना में घायल चाकुलिया प्रखण्ड अन्तर्गत व्यक्ति का विस्तृत जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।

इस बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य उत्तरी / दक्षिणी , / प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चाकुलिया / अंचल अधिकारी, चाकुलिया /  पंचायत समिति सदस्य / विभिन्न विभाग के पदाधिकारी / कर्मचारी उपस्थित हुए। अंत में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चाकुलिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बैठक की समाप्ति की गयी। 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *