जमशेदपुर । झारखंड
सोनारी 7th एक्सटेंशन रोड और आर्किड रेसीडेंसी, कोरल ब्लू फ्लैट के बगल में खाली जगह को बिल्डर द्वारा कंस्ट्रक्शन का काम शुरू होने पर बस्ती वासियों द्वारा आने जाने का मार्ग बन्द को लेकर रात्रि में हंगामा किया गया।
जिसे लेकर ईस्टर्न इंडिया इंक्लेव वेल्फेयर एसोसिएसन, निर्मल नगर, दोमुहानी, सोनारी, जमशेदपुर के बैनर तले लोगों ने उपायुक्त महोदया को ज्ञापन सौंपा है।
बता दें कि निर्मल नगर बस्ती से होकर रोड नंबर 7th एक्स्टेंसन मार्ग को जोड़नेवाली मार्ग को बंद कर दिया गया।
ज्ञापन में उन्होंने बताया कि निर्मल नगर, जाहिरा कॉलोनी में स्थित “ईस्टर्न इंडिया इंकलेव” में 200 परिवार निवास करते हैं। इस स्थान से बाहर निकालने हेतु बस्ती होकर एक मार्ग है जो बहुत संकरा और छोटा है। इसका इस्तेमाल पिछले 15 वर्षों से किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार फ्लैट निवासियों के साथ ही सभी बस्ती वासी भी “जाहिरा स्थान (खुला मैदान से होकर) जोडने वाली सड़क जो की “ओर्किड रेसिडेंसी” से होते हुये रोड नंबर 7th एक्स्टेंसन मार्ग से होकर मेन रोड में मिलती है, जिसका इस्तेमाल वे सभी विगत कई वर्षों से करते आ रहें हैं।
विगत कुछ दिनों से खुले मैदान में किसी बिल्डर द्वारा नए फ्लैट का निर्माण कार्य शुरू किया गया है और वे लोग इस आम रास्ता को हमेशा के लिए बंद करने की कोशिश कर रहे हैं। बस्ती होकर रास्ता इतना संकरा है की पूर्व में फ्लैट में आग लगने की दुर्घटना के समय अग्निशामक बस अपार्टमेंट तक नहीं पहुँच पाई थी, जिसके कारण जानमाल का काफी नुकसान हुआ था।
इन परेशानियों को देखते हुए बस्ती वासियों ने उपायुक्त महोदया से रिक्वेस्ट किया है कि संबन्धित बिल्डर को जहां कि अभी नए फ्लैट का निर्माण कार्य चल रहा है, उससे एक स्थायी मार्ग देने हेतु निर्देश दिया जाए ताकि भविष्य में कभी भी आसपास रह रहे निवासियों को ऐसी परेशानियों का सामना न करना पड़े।