जमशेदपुर | झारखण्ड
उप विकास आयुक्त ने कहा- बीपीएम फील्ड में ज्यादा समय दें, ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ पहुंचायें
———————–
उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार द्वारा परिसदन में आहूत एक बैठक में जेएसएलपीएस के कार्यों व विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बिरसा हरित ग्राम योजना से ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को अच्छादित किये जाने तथा 820 एकड़ का नया लक्ष्य तय करते हुए उसे ससमय प्राप्त करने के निर्देश दिए। महिला लाभुकों को उक्त योजना का लाभ देने में प्राथमिकता देने की भी बात कही।
सभी बीपीएम को भ्रमणशील रहते हुए योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा तथा योजनाओं का लाभ सुदूर ग्रामों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। स्वयं सहायता समूहों(एसएचजी) को सशक्त करने तथा सरकार की विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में उनकी जानकारी बढ़े इसे लेकर प्रत्येक माह के 11 व 21 तारीख को एसएचजी मेला, तथा 10 एवं 20 तारीख को एसएचजी संवाद का आयोजन किये जाने का भी निर्देश दिए।
फूलो झानो आशीर्वाद योजना के 10 प्रतिशत लाभुकों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया कि लाभुक हड़िया दारू का निर्माण छोड़ अन्य स्वरोजगार के कार्य रहे हैं या नहीं। उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक प्रखंड मे कैंप के माध्यम से छूटे हुए समूह का कैश क्रेडिट लिंकज बैंक के माध्यम से करना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ सबर परिवार को योजना से जोड़ते हुए उनके आजीविकावर्ध पर कार्य करने को कहा गया।
उप विकास आयुक्त द्वारा सभी संकेतों पर शत प्रतिशत प्रगति लाने को कहा एवं जिसकी प्रगति अगले समीक्षा बैठक में की जाएगी। बैठक में डीपीएम जेएसएलपीएस, डीएम जेएसएलपीएस व अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी मौजूद रहे।