Connect with us

झारखंड

सलगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर नागरिक सुविधाओं का आभाव पाया गया है जिसके खिलाफ आम आदमी पार्टी की जमशेदपुर महानगर टीम ने टाटानगर रेलवे कार्यालय में एरिया मैनेजर को दिया ज्ञापन।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

आज दिनांक 20/06/2023 को आम आदमी पार्टी की जमशेदपुर महानगर टीम के द्वारा धरना प्रदर्शन  टाटानगर रेलवे कार्यालय एरिया मैनेजर के कार्यालय के समक्ष पूर्वी विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृव में संपन्न हुआ।

आप को बता दे की सलगाझुड़ी रेलवे  स्टेशन में यात्रियों को बैठने का कुर्सी, रेलवे टिकट काउंटर, पीने की पानी की उचित व्यवस्था नल के द्वारा, प्लेटफार्म में शेड वा लाइट की व्यवस्था नही है। जिसके कारण सलगाझुड़ी जेमको आजाद बस्ती, ग्वाला बस्ती, मणिफीट, प्रेमनगर, बावनगोड़ा, परसुडीह, सरजामदा, हल्दुबानी, गोविंदपुर तारकंपनी एरिया के लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कभी कभी तो यहां के लोग बिना टिकट इस स्टेशन से ट्रेन में तो चढ़ जाते है लेकिन जिस स्टेशन में आगे उतरते है उन्हे टिकट चेकिंग के द्वारान TC द्वारा फाइन काटा जाता है।

THE NEWS FRAME

आम आदमी पार्टी की महानगर टीम ने इन सभी मुद्दो को लेकर धरना प्रदर्शन के द्वारा ये मांग किया कि इसे जल्द से जल्द दूर किया जाए। जमशेदपुर महानगर और जिला के अधिकारियों ने इस प्रदर्शन में अपनी बातो को बारी बारी रखा।

ज्ञापन सौंपने के बाद एरिया मैनेजर बिनोद कुमार ने यह आश्वाशन दिया की पीने का पानी और टिकट की व्यवस्था अगले 5 से 6 दिनो में हो जायेगा और बाकी की मांग के लिए 6 महीना का अंतराल में  इसे पूरा कर लिया जाएगा।

इस मौके पर पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कुमार, महानगर सचिव रमेश प्रसाद, महानगर उपाध्यक्ष संतोष भगत, महानगर कोषाध्यक्ष के के देशमुख, महानगर उपाध्यक्ष अमरीक सिंह जख्मी, विधानसभा उपाध्यक्ष शम्भू नाथ चौबे, जिला सह सचिव मंगल करुवा, तृप्ति नायक, अंजली करूवा, हर्ष लोहरा, मुन्नी चक्की, जगनाथ मोदी, फूलो लहर और बहुत से कार्यकर्ता मौजूद थे।

THE NEWS FRAME
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *