जमशेदपुर | झारखण्ड
भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज दिनांक: 21/6/2023 समय: सुबह 7:00 बजे से स्थान: कम्युनिटी हॉल मानगो सहारा सिटी में योग शिविर का आयोजन किया गया था, जिला अध्यक्ष श्री एस एन पाल जी के अध्यक्षता में यह शिविर का आयोजन हुआ, कॉलोनी के लोगों के द्वारा शिविर में सम्मिलित होकर योग के गुणों के बारे में जाना और बेहतर स्वास्थ्य के लिए किस तरीके से अपने आपको रखना है सारी बातों का जानकारी दिया गया, मुख्य रूप से श्री सुशील सिंह (पूर्व सैनिक) जिनके देखरेख में एनसीसी को योग शिविर का अभ्यास कराते हुए हमारे संगठन के लिए बहुमूल्य समय दिया, साथी पतंजलि योगपीठ के द्वारा योगा के प्रति ट्रेनर को प्रशिक्षण देकर उन लोगों को सर्टिफिकेट के द्वारा मान्यता दिया गया, जिसमें श्रीमती संगीता के द्वारा योग के गुण एवं योगा कराया गया।
इस कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी वाई दुर्गा राव/ वेद प्रकाश/ विरेंद्र कुमार/ जगन्नाथ घटक/ धीरज कुमार /अशोक जी/ सुशील कुमार सिंह/ श्रीमती आराधना/ श्रीमती आरती अन्य उपस्थित थे, संगठन के अध्यक्ष के द्वारा योग दिवस पर सभी जनता से आग्रह किया आप सूरज उगने से पहले बिस्तर छोड़ दें और आप किसी भी धर्म से जुड़े हो उस धर्म का शरण करते हुए अपने दिन की शुरुआत करें, सुबह उठकर खाली पेट कम से कम 1 लीटर पानी पिए, उसके पश्चात ही मुंह धोए और नहा कर अपने दैनिक कार्य का करें, अपने माता पिता को श्रद्धा पूर्वक सेवा करें, जिससे आपके बच्चे देखकर आपके प्रति वही कार्य करेगा और बच्चों को फर्स्ट फूड से दूर रखें, पढ़ाई के अलावा खेलकूद पर सम्मिलित करें ताकि बच्चे फिजिकल एक्टिविटी के जरिए स्वास्थ्य रह सके।