जमशेदपुर | झारखण्ड
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री पीयूष सिन्हा की उपस्थिति में समाहरणालय परिसर में योगाभ्यास किया गया। साथ ही सदर अस्पताल परिसर तथा अन्य सभी सीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सरकारी कार्यालय, पंचायत भवन आदि में योगाभ्यास कर लोगों को योग के प्रति जागरूक करते हुए योग को अपने जीवन में आत्मसात करने को लेकर प्रेरित किया गया।
अनुमण्डल पदाधिकारी, धालभूम- सह- उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा के निदेशानुसार समाहरणालय परिसर में योगाचार्य श्री प्रणव नाहा, डिप्टी पोस्ट वार्डेन, नागरिक सुरक्षा, जमशेदपुर के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगासन करने का नियम बताया गया। इस अवसर पर अनुमण्डल पदाधिकारी, धालभूम ने सभी से योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने तथा अन्य को भी प्रेरित करने हेतु कहा। उन्होने कहा कि योगाभ्यास करने से शारीरिक, मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। अनुमंडलाधिकारी द्वारा मादक पदार्थों के उपयोग पर रोकथाम तथा होने वाले संभावित नुकसान से आम लोगों को जागरूक करने हेतु चौक- चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम जागरुकता लाने का निर्देश दिया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने सिफिल डिफेंस के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यों में विविधता लाएं, आकस्मिक परिस्थितियों में सिफिल डिफेंस वॉलंटियर की भूमिका काफी अहम होती है, कई मौकों पर हमने देखा है कि प्रशासन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर विकट परिस्थतियों में राहत बचाव के अभियान में आपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दें। नदी के तटीय इलाके में रहने वाले लोगों को जरूरी एहतियात बरतने के उपाय बतायें, बाढ़ जैसी स्थिति में क्या करना चाहिए इसको लेकर लोगों के बीच जागरूकता लायें।