Connect with us

झारखंड

सेन्ट्रल लेप्रोसी डिवीजन, नई दिल्ली से आये केन्द्रीय जाँच दल के द्वारा जिला में चल रहे कुष्ठ रोगी खोज अभियान-2023 की समीक्षा की गई।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

केंद्रीय जाँच दल में डॉ0 रश्मि शुक्ला, एनपीओ-लेप्रोसी, डब्ल्यू0एच0ओ0 तथा डॉ0 मनोज ,एनटीडी,डब्ल्यू0एच0ओ0 शामिल थे।

———————————————————–

सेन्ट्रल लेप्रोसी डिवीजन, नई दिल्ली से आये केन्द्रीय जाँच दल के द्वारा 15 जून 2023 से 28 जून 2023 तक पूरे जिले में चल रहे कुष्ठ रोगी खोज अभियान-2023 का समीक्षा किया गया। डॉ0 रश्मि ने कुष्ठ रोगी खोज अभियान के माईक्रो-प्लान, खोजी दल की संख्या, कुल घरों की संख्या, लोजिस्टिक, आई0ई0सी0,प्रचार प्रसार संबंधित जानकारी प्राप्त की।डॉ0 मनोज ने कुष्ठ रोगी खोज अभियान अंतर्गत मिल रहे संदेहास्पद मरीजों को यथाशीघ्र स्क्रीनिंग कर एमडीटी उपलब्ध कराने को कहा। 

डॉ0 रश्मि के द्वारा कार्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया गया। उसके बाद केंद्रीय दल के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोटका का दौरा किया जहाँ पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों डॉ0 रजनी महाकुड़ के द्वारा सभी का स्वागत किया गया।दल ने वहाँ के अभियान की अघतन जानकारी प्राप्त की तथा एमपीडब्ल्यू उपेन्द्र नाथ मोदीना के कार्य की प्रशंसा की।डॉ0 रश्मि के द्वारा प्रखंड सभागार में उपस्थित एएनएम, सीएचओ,सहिया-साथी,बीटीटी तथा मानसी के कार्यकर्ताओं से कुष्ठ रोग संबंधी जानकारी प्राप्त की तथा उनके जवाब से संतुष्ट हुए।  

THE NEWS FRAME

डॉ0 मृत्युंजय धाउडिया ने बताया कि  पूरे जिला में 15 जून 2023 से 28 जून 2023 तक कुष्ठ रोग खोज अभियान चलाया जाएगा।सभी दल अपने-अपने माईक्रो प्लान अनुसार कार्य सम्पादन करेंगे।इस अभियान में सहिया एवं एक स्वेच्छिक पुरूष कार्याकर्ता का दल बनाकर पूरे गाँव में घर-घर जा कर (सहिया के द्वारा महिलाओं का तथा पुरूष कार्याकर्ता के द्वारा पुरूषों का ) सभी सदस्यों का पूर्ण शारीरक जाँच कर सभी कुष्ठ रोग के संदेहात्मक लक्षण वाले मरीजों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, में लेकर आएंगे।

इस अभियान अंतर्गत सहियाओं द्वारा खोजे गये सभी संदेहात्मक कुष्ठ मरीजों का एक सप्ताह के अंदर संपुष्टि कर प्रतिवेदन उपलब्ध करना होगा।कुष्ठ रोगियों के कन्टेक्ट सर्वे मे मिलने वाले सभी योग्य व्यक्तियों को सिंगल डोज रिफाम्पिसिन खिलाना हैं।

जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो ने कहा कि प्रत्येक खोजी दल में एक सहिया तथा एक पुरूष कार्यकर्ता होना चाहिए ताकि घर के सभी सदस्यों का पूर्ण शारिरिक जाँच किया जा सके। इस खोजी पखवाड़े में सही तरीके से दीवार लेखन भी करना है। हर दिन के अंत में सभी सुपरवाइजर सभी दलों से रिपोर्ट लेकर उसे संधारण कर प्रखंड मुख्यालय भेजना सुनिश्चित करें। अंत में केंद्रीय दल ने सिविल सर्जन डॉ0 जुझार माझी के साथ मिल कर इस अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश दिया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *