झारखंड
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जमशेदपुर द्वारा जल जीवन मिशन अन्तर्गत क्रियान्वित योजनाओं यथा – SVS से संबंधित सभी संवेदकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई।
जमशेदपुर | झारखण्ड
उप विकास आयुक्त, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जमशेदपुर द्वारा जल जीवन मिशन अन्तर्गत क्रियान्वित योजनाओं यथा – SVS से संबंधित सभी संवेदकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। SVS (Single village Scheme) अन्तर्गत कार्यों की प्रगति लाने हेतु सभी संवेदकों को निर्देश दिया गया।
कार्यपालक अभियंता ने कहा कि एक सप्ताह के अन्तर्गत नई SVS योजनाओं में स्रोत का निर्माण कराकर गृह जल संयोजन करायें ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द नल के माध्यम से शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही निर्देश दिया गया कि जिस संवेदक के द्वारा MVS (Multi village Scheme) का कार्य किया जा रहा है उसमें प्रगति को त्वरित गति प्रदान किया जाय। उक्त बैठक में सभी सहायक अभियन्ता, कनीय अभियन्ता एवं संबंधित संवेदक उपस्थित हुए।