जमशेदपुर | झारखण्ड
टाटा मोटर द्वारा सुमंत मूलगावकर स्टेडियम में हो रहे इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में 29 जून आज गुरु गोबिंद सिंह हाई स्कूल टेल्को ने 3-0 गोल से ए बी एम पी स्कूल को हराया, पहला गोल विवेक महतो द्वारा मारा गया, दूसरा गोल सुशांत कर्माकर द्वारा और तीसरा गोल संदीप दास द्वारा मारा गया।
3 गोल से खेल जितने पर स्कूल के कोच सह स्पोर्ट्स टीचर बिरेंदर कुमार मिश्रा स्कूल की प्रिंसिपल श्री मती पुष्पा पांडे एवम् स्कूल की सारी टीचरों द्वारा बधाई दिया गया और अगले सेमीफाइनल मैच के लिए सुभकामनाएं दिया गया।
अब सेमी फाइनल मैच 3 जुलाई को हिल टॉप स्कूल के साथ।
उपरोक्त खेल सूचना की जानकारी झारखंड स्टेट बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन के खेल प्रवक्ता सह गुरु गोबिंद सिंह हाई स्कूल टेल्को के स्पोर्ट्स टीचर सह कोच बिरेंदर कुमार मिश्रा ने दिया।