विधायक सरयू राय ने गुरुवार को बर्मामाइंस एस टाईप कोयला बस्ती का दौरा कर रास्ते को लेकर कंपनी और बस्तिवासियों के बीच उपजे विवाद की जानकारी ली. श्री राय के हस्तक्षेप के बाद कंपनी कोयला टाल बस्ती में बिजली पानी की आपूर्ति बहाल करने पर सहमत हुई.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय गुरुवार को बर्मामाइंस एस टाईप कोयला टाल बस्ती पुहँचे. श्री राय ने बस्तिवासियों और टाटा कंपनी के बीच रास्ते को लेकर उत्पन्न हुए विवाद और टाटा स्टील द्वारा बस्ती की बिजली पानी आपूर्ती बंद करे जाने की जानकारी ली. 

श्री राय ने स्थल से जुसको के अधिकारियों से बात की और यथाशीघ्र बिजली पानी आपूर्ति बहाल करने के लिए कहा. जिसके बाद जुसको के अधिकारीयों ने बस्ती में भ्रमण किया और जल्द से जल्द बिजली पानी आपूर्ती बहाल करने पर अपनी सहमती प्रदान की.

इस दौरान विधायक के निजी सचिव सुधीर सिंह, भाजमो बरमामाइंस मंडल अध्यक्ष दुर्गा राव, महामंत्री बबलू झा सहित अन्य उपस्थित थे.

Leave a Comment