प्रतीकात्मक चित्र |
जमशेदपुर | झारखण्ड
ओलचिकि हुल समर्थकों ने प्रेस माध्यम से आमजनमास को एक सुचना, सन्देश दिया है जिसमें कहा गया है की सभी माझी, परगना एवं जनमानसों को सूचित किया जाता है कि सानताली भाषा ओलचिकि लिपि के हक और अधिकार लेने के लिए आगामी दिनांक 04.07.2023 को 24 घंटा रोड रेल अवरोध का कार्यक्रम रखा गया है। आप सब से निवेदन है कि उपरोक्त तिथि को ससमय अवरोध स्थल पर पहुँच कर समाज के अहम मुद्दे को समर्थन दें।
झारखण्ड सरकार से मुख्य माँगे –
संताली भाषा के लिए KG से PG तक ओलचिकि लिपि का ही व्यवहार हो। संताली भाषा को राज्य का प्रथम राज भाषा बनाया जाय। “संतली शिक्षकों का बहाली हो।
भाषा संस्कृति को संरक्षण के लिए झारखण्ड में संताली अकादमी का गठन हो। सभी माझी, पारगना एवं जनमानसों से आग्रह है कि सनताली भाषा ओलचिकि लिपि के हक और अधिकार लेने के लिए दिनांक 30 जून ‘हूल दिवस’ के अवसर पर शपथ लिए और जबतक वे अपना हक अधिकार को प्राप्त नहीं करेंगे तब तक हमारा अन्दोलन जारी रखेंगे।
हूल जोहार!