जमशेदपुर | झारखण्ड
मानगों के उलीडीह में स्थित बंद पड़ा पुराना मिडिल स्कूल बना अवैध कारोबार का अड्डा। जिसमें गांजा, हीरोइन, चरस, ब्राउन शुगर की खुलेआम हो बिक्री की जा रही है। जिससे कि आसपास के रहने वाले आदिवासी महिलाओं का जीना दूभर हो गया है। नशा कर के लोग वहां अड्डेबाजी करते हैं। महिलाओं को देख कर नशेड़ी भद्दी-भद्दी गालियां और गंदा कमेंट करते हैं। जिसके कारण महिलाओं का घर से निकलना बंद हो गया है।
महिलाओं ने भाजपा नेता विकास सिंह से संपर्क कर उन्हें इस समस्या से अवगत कराया और कहा की आप हमारे साथ थाना चलिए। अगर थाने वाले हमारी बातें नहीं मानेंगे तो हम लोग स्वयं अपने घर में रखे हुए घरेलू हथियार से नशेड़ियों का सामना करेंगे। विकास सिंह ने मामले को समझा और आदिवासी महिलाओं के साथ थाने में जाकर प्रदर्शन कर इसकी शिकायत की। उलीडीह थाना में मौजूद अफसरों ने मामले को गंभीरता से लिया और कहा की मामले की जानकारी मिलने पर वे तुरंत मौके पर पहुंचेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।