Connect with us

झारखंड

विधायक सरयू राय के बारिडीह स्थित कार्यालय में रामार्चा पुजा का आयोजन हुआ.

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

विधायक सरयू राय के बारिडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में रामार्चा पुजा का आयोजन हुआ. प्रात: 08:30 बजे से पुजा प्रारंभ हुई. बतौर मुख्य यजमान विधायक सरयू राय  थे और उनके साथ 150 से अधिक महिलाएँ, भाजमो पुरूष कार्यकर्ता समर्थक पुजा में बैठे थे. पुजा कराने वाले पुरोहितों ने बताया की प्रत्येक वर्ष  गुरूपुर्निमा के दिन इस पुजा का आयोजन होता है. पाँच आवरण में पुजा हुई. यह पुजा का महत्व बहुत अधिक बताया गया है. पुजा करने से अधिक फल प्रसाद ग्रहण करने से और प्रसाद का वितरण करने का होता है. 

THE NEWS FRAME

यह पुजा तीनों तापो को हरने वाली है एवं चारो पुरुषार्थों ” अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष को प्रदान करने वाली है. इस पुजा में भगवान राजा राम, उनके परिवार सहित 33 कोंटी देवी- देवता की पुजा-अराधना की गई. पुजा का समापन 04:30 बजे हवन के पश्चात संपन्न हुआ. बिहार से आए  पुरोहित गौरी कांठ ठाकुर, स्थानीय पुरोहित विनोद पांडेय, धंजी पांडेय सहित अन्य पुजारियों ने पुजा संपन्न कराया.  पुजा में भाजमो के तमाम कार्यकर्ता, समर्थक, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, श्रद्धालु, पुजारी  शामिल हुए.

THE NEWS FRAME

कल सावन के पहले दिन प्रातः 07:30 बजे से बारिडीह कार्यालय में भगवान शंकर का रूद्राभिषेक होगा. तत्पश्चात 12:30 बजे से प्रसाद का वितरण होगा.

धर्मेंद्र तिवारी, शैलेंद्र सिंह, गुरदीप सिंह पपु , शिव शंकर सिंह, कविता परमार, उदेय सिंघदेव, विजय महतो, अरूण सिंह, रविंद्र सिंह, जगन्नाथ साही सहित भाजमो प्रदेश, जिला एवं मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, बिहार एवं झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ो लोग उपस्थित हुए.

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *