Connect with us

झारखंड

M.G.M अस्पताल, प्राइवेट अस्पतालों कि व्यवस्था में सुधार, सदर अस्पताल में नवजात शिशु के पीलिया बीमारी के लिए फोटोथेरेपी उपचार की व्यवस्था, पैथोलॉजी केन्द्रों का Clinic Establishment Act 2010 के तहत रजिस्ट्रेशन आदि को लेकर सामाजिक संस्था, जन सत्याग्रह के द्वारा उपायुक्त महोदया को ज्ञापन दिया गया।

Published

on

THE NEWS FRAME


जमशेदपुर | झारखण्ड 

सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह के द्वारा आज उपायुक्त महोदय (पूर्वी सिंहभूम) के द्वारा मुख्य सचिव महोदय (झारखंड प्रदेश) के नाम जमशेदपुर के M.G.M अस्पताल के अंतर्गत जन औषधि केंद्र के संचालन ना होने, M.G.M अस्पताल कि व्यवस्था में सुधार, जमशेदपुर के सदर अस्पताल में नवजात शिशु के पीलिया (Jaundice) बीमारी के लिए फोटोथेरेपी उपचार की व्यवस्था करने, जमशेदपुर के सभी प्राइवेट अस्पतालों में भी कानूनन पूर्ण रूप से पुअर बेड की सुविधा उपलब्ध करवाने एवं पूर्वी सिंहभूम के सभी अस्पतालों, नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी केन्द्रों का Clinic Establishment Act 2010 के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने के संबंध में मांग पत्र सौपा।          

सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह के द्वारा कई बार उपरोक्त विषय के संदर्भ में जिला पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त महोदया से निवेदन किया गया है। पत्र के माध्यम से संस्था जन सत्याग्रह पुनः इस विषय पर आग्रह करती है।

पत्र में  कहा गया – 

महोदया हमलोगों के लगातार प्रयास के बाद ही पूर्वी सिंहभूम के सभी अस्पतालों, नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी केन्द्रों का Clinic Establishment Act 2010 के तहत रजिस्ट्रेशन किया गया था। 

महोदया जमशेदपुर के M.G.M अस्पताल के अंतर्गत जन औषधि केंद्र का आरंभ ना होने का मुख्य कारण उस समय और वर्तमान समय के अवर-सचिव-स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग राँची के उदासीनता के कारण अब तक लागू नहीं हुई है। 

हमें जो सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जो सूचना हमें प्राप्त हुई उसमें बताया गया है कि M.G.M मेडिकल कालेज अस्पताल जमशेदपुर के द्वारा कई बार अवर-सचिव- स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग राँची को कई बार पत्र लिखने पर भी कोई कारवाई अब तक नहीं की गई है। समुचित दिशा-निर्देश के अभाव में उक्त जन औषधि केन्द्र को शुरु नहीं किया जा सका है।

महोदया इसकी प्रत्तिलिपि हमने पहले भी कई बार उपायुक्त महोदय पूर्वी सिंहभूम के द्वारा जन औषधि केन्द्र को शुरु करवाने के लिए मांग पत्र लिखा किन्तु अब तक किसी प्रकार की कोई भी कारवाई नहीं की गई है।      

महोदया आपसे विनम्र आग्रह है कि जल्द से जल्द गरीबों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए समुचित दिशा-निर्देश दें एवं जन औषधि केन्द्र को शुरु करवाने का कष्ट करे एवं झारखण्ड के सभी सरकारी अस्पतालों में भी नवजात शिशु के पीलिया (Jaundice) बीमारी के लिए फोटोथेरेपी उपचार की व्यवस्था करने एवं सभी प्राइवेट अस्पतालों में भी कानूनन पूर्ण रूप से पुअर बेड की सुविधा उपलब्ध करवाने का कष्ट करे।

महोदया सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह आपसे यह आशा करती है कि आपका प्रशासनिक प्रयास यहाँ के आम जनता के प्रति सामाजिक एवं सकारात्मक इच्छा को दर्शाता है। इसपर तत्काल प्रभाव से उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।

महोदया, नियम एवं तर्कों की जटिलता मानवता के अधिकारों को खंडित नहीं कर सकती है किसी प्रश्न के उत्तर में हाँ अथवा ना का होना एक हद तक उस व्यक्ति के निजी सोच पर निर्भर करता है। महोदया आपका प्रशासनिक प्रयास इस राज्य की जनता के प्रति एक सकारात्मक इच्छा को दर्शाएगा।

THE NEWS FRAME

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *