जमशेदपुर | झारखण्ड
सुंदरनगर थानाअंतर्गत, नरवा जादूगर मेन रोड खकुकडी में बन रहे पुल निर्माण पर, बारिश का पानी ग्रामीण क्षेत्रो घर में जा रहा है। परेशानियों का सामना कर रहे ग्रामीण ने कहा, कि पुलिया निर्माण से हमको कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन, बारिश का पानी उनके घरों में जा रहा है। उनके द्वारा ठेकेदार से बार बार शिकायत की गई। पर उनके कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है।
इसको लेकर स्थानीय निवासी राजू साहू ने आवाज उठाया, तो ठेकेदार भी आना छोड़ दिए और जेसीबी लगाकर पोकलेन लगाके काम अभी तक चालू है। उनका कहना है की बारिश का पानी घरों में ना जाकर, यहां नालों का निर्माण किया जाए। जिससे उनको कोई परेशानी नहीं होगी। अगर 10 दिनों के भीतर कोई कार्रवाई नहीं हुआ तो सभी ग्रामीण आंदोलन के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने मीडिया के माध्यम से कहा – DC मैडम से गुजारिश करते हैं कि जल्दी उसका उपाय किया जाए, ताकि हमसब को इससे राहत मिल। साथ ही हम लोग जिला परिषद श्रीमती बारी मुर्मू से यह गुजारिश करते हैं कि वे जल्द से जल्द इसका समाधान निकालने में मदद करें।