जमशेदपुर । झारखण्ड
भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना “स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)” 2.0 अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत जुगसलाई नगर परिषद् द्वारा नागरिकों से “सिटीजन फीडबैक” के लिए “वोट फॉर योर सिटी” कैंपेन चलाया जा रहा है।
“वोट फॉर योर सिटी” : जुगसलाई नगर परिषद् द्वारा जुगसलाई शहर को पुनः नम्बर 1 बनाने हेतु नागरिकों से फीडबैक लेने हेतु “वोट फॉर योर सिटी” कैंपेन वार्ड स्तर पर चलाई जा रही है।
कैसे सबमिट करें फीडबैक:
नागरिकों द्वारा विभिन्न माध्यमों से फीडबैक दिया जा सकता है:
1.Vote for your city app
2. Swachh Survekshan 2023 link द्वारा
3.My gov app द्वारा
4. Swachhta mohua app द्वारा
सिटिजन फीडबैक हेतु लिंक:
https://sbmurban.org/feedback
साथ ही जुगसलाई नगर परिषद् द्वारा “QR code” भी जगह जगह लगा कर फीडबैक लिया जा रहा है। नागरिकों द्वारा “गूगल लेंस” से QR code स्कैन कर आसान सवालों के जवाब देकर अपना फीडबैक सबमिट कर सकते है।
फीडबैक प्रोसेस:
1. सबसे पहले दिए गए माध्यम में से कोई एक माध्यम चुनें.
2. अब राज्य, डिस्ट्रिक्ट एवम सिटी का नाम भरें।
3. अपने लोकेशन का नाम, लिंग एवम उम्र डालें।
4. अब उसपे उपलब्ध प्रश्नों के उत्तर दे।
5. अपने फोन में आए OTP डाल कर अपने फीडबैक को सबमिट करें।
अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम जमशेदपुर – सह – कार्यपालक पदाधिकारी, जुगसलाई नगर परिषद के निर्देशानुसार जुगसलाई नगर परिषद् क्षेत्र को और अधिक साफ सुथरा बनाने हेतू भरसक प्रयास किया जा रहा है। “वोट फॉर योर सिटी कैंपेन” सभी आवासीय स्थलों, व्यवसायिक एवम सार्वजनिक स्थलों, स्कूल एवम निजी संस्थानों आदि में भी चलाई जा रही है। जुगसलाई नगर परिषद सभी शहर वासियों को जुगसलाई शहर को पुनः नम्बर 1 बनाने हेतु ज्यादा से ज्यादा फीडबैक देने की अपील करती है। इसी क्रम में जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत आर. पी. पटेल हाई स्कूल के विद्यार्थियों एवम शिक्षक/शिक्षिकाओ व अन्य के द्वारा जुगसलाई को वोट/ फीडबैक दिया गया।