जमशेदपुर । झारखण्ड
अनुमण्डल पदाधिकारी, घाटशिला श्री सत्यवीर रजक के अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, स्कूल एवं कॉलेज के प्रधानाघ्यापकों/प्रतिनिधि, कस्तुरबा बालिका विद्यालय शिक्षिका, एच.सी.एल/आई.सी.सी., मऊभण्डार एवं यू.सी.एल. जादुगोड़ा प्रबंधक प्रतिनिधि तथा स्थानीय बुद्धिजीवी समाजसेवी के साथ बैठक की गई। तैयारियों को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा घाटशिला अनुमण्डल स्थित विद्यालय के शिक्षकों से स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी लिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया की विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा परेड कार्यक्रम में भाग लेने के पूर्व पूर्ण अभ्यास महत्वपूर्ण है, जिसकी तैयारी प्रारंभ करने हेतु दिशा-निदेश सभी उपस्थित प्रधानाघ्यापकों को दिए एवं भाग लेने वाले विद्यालय की सूची अगली बैठक में उपलब्ध करायेंगे। साथ ही निर्देश दिया कि अनुमण्डल क्षेत्रांतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के बच्चों की भी सहभागिता सुनिश्चित कराए, इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी अपने स्तर से उनके क्षेत्रानुसार स्वतंत्रता सेनानियों के घर जा उनके माता-पिता को सम्मानित करेंगे।
भारत की आजादी के 76वें वर्ष पूरे हो रहे है, अनुमण्डल स्तरीय कार्यक्रम भी भव्यता पूर्वक मनाया जायेगा। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी, विभिन्न संस्थान के प्रतिनिधि एवं स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों से उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विमर्श किया गया एवं संबंधित को आयोजन से संबंधी जिम्मेदारी दी गई।
अनुमण्डल कार्यालय, घाटशिला में पूर्वा. 8.30 बजे झंडोतोलन किया जाएगा।
राजस्टेट मैदान, घाटशिला में अनुमण्डल स्तरीय मुख्य समारोह, पूर्वा. 10.15 बजे झंडोतोलन किया जायगा।
अभ्यास एवं मुख्य कार्यक्रम दिवस पर परेड के समय प्राथमिक उपचार सामग्री के साथ चिकित्सक दल एवं एम्बुलेंस तथा ओ.आर.एस. आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का जिम्मेदारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमण्डल अस्पताल, घाटशिला को दिया गया। एच.सी.एल. कम्पनी प्रबंधक को मैदान की साफ-सफाई एवं टैªफिक को सुगम यातायात हेतु घाटशिला थाना प्रभारी एवं ओ.पी. प्रभारी द्वारा प्रयाप्त मात्रा में पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने हेतु अनुरोध किया गया। बैठक में श्री कुलदीप टोपो, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, घाटशिला, श्री राजीव कुमार, अंचल अधिकारी, घाटशिला, श्री एस. अभिनव, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, घाटशिला, मऊभंडार ओपी प्रभारी, एच.सी.एल/आई.सी.सी., मऊभण्डार प्रबंधक, स्थानीय बैंक शाखा के प्रतिनिधि तथा तैयारी समिति के श्री काली राम शर्मा, श्री फकीर चंद्र अग्रवाल, श्री सुरेश सिंह चौहान सहित विभिन्न विद्यालय के शिक्षक उपस्थित हुए।