जमशेदपुर | झारखण्ड
महामहिम राज्यपाल, झारखंड श्री सी.पी राधाकृष्णन का बहरागोड़ा स्थित टी.पी.एस डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा स्थल निरीक्षण कर विधि व्यवस्था की समीक्षा किया गया । मौके पर डीसीएलआर-सह- नजारत उपसमाहर्ता श्री रविन्द्र गागराई, एसडीओ घाटशिला श्री सत्यवीर रजक, जिला योजना पदाधिकारी-सह- गोपनीय प्रभारी श्री अरूण द्विवेदी, बीडीओ बहरागोड़ा श्री राजेश कुमार साहू, सीओ श्री जीतराय मुर्मू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, एसडीपीओ घाटशिला, डीएसई सुश्री निशु कुमारीस थाना प्रभारी उपस्थित थे।
जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करते हुए आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बरसात को देखते हुए मानक के अनुरूप वॉटर प्रूफ पंडाल का निर्माण, मंच, पार्किंग स्थल, कार्यक्रम में शामिल होने वाले आगंतुकों के संख्या की जानकारी ली गई तथा मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था संधारण एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं । कार्यक्रम स्थल तक लोगों के आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो इसकी समीक्षा की गई तथा पदाधिकारियों एवं आयोजकों को आवश्यक दिशा-निदेश दिया गया।