Connect with us

झारखंड

भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष एस एन पाल की ओर से वीर शहीद निर्मल महतो जी के 36वा पुण्यतिथि पर शत शत नमन करता है।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष एस एन पाल की ओर से वीर शहीद निर्मल महतो जी के 36वा पुण्यतिथि पर शत शत नमन करता है, क्योंकि  झारखंड अलग राज्य के लिए उन्होंने अपनी जीवन निछावर कर दिया जिसे साल 2000 मैं अलग राज्य का मान्यता प्राप्त हुई, उनका जन्म 25 दिसंबर 1950 में हुई थी और मृत्यु 8 अगस्त 1987 में हुई, बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस पर उन पर गोली बरसाते हुए उनका हत्या कर दिया गया था, उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले अपनी आवाज बुलंद किया जिसे सफलतापूर्वक हासिल हुआ है और अलग राज्य का दर्जा मिला, किंतु दुख की बात यह है कोई भी राजनीतिक पार्टी झारखंड का विकास को पूरी तरह से पटरी पर लाने में नाकामयाब साबित हुए, क्योंकि 23 वर्ष पूरे हो चुके हैं उसके बावजूद झारखंड में शिक्षा व्यवस्था लाचार है, स्वस्थ व्यवस्था लाचार हैं, कानून व्यवस्था, नए रोजगार का कमियां है, किसान की कमी, जबकि पूरे भारतवर्ष में खनिज पदार्थ के मामले में झारखंड का पहला स्थान है, हम झारखंड वासियों का दुर्भाग्यपूर्ण है यह है किस सही नेतृत्व करने वाले एवं सही दिशा मे ले जाने वाले इंसान की कमी है, इसे कब पूरा होगा यह ऊपर वाला ही जानता है, क्योंकि बच्चे 12वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्य में प्रस्थान करते हैं, अच्छा चिकित्सा के लिए दूसरे राज्य में चले जाते हैं, अंतरराष्ट्रीय हवाई व्यवस्था के लिए दूसरे राज्य में चले जाते हैं, रोजगार के लिए, हरियाली होने के बावजूद प्रदूषण अपने क्षेत्र का दायरा बढ़ाता जा रहा है, टूरिज्म के लिए। हम सभी राजनीतिक पार्टियों से आग्रह करेंगे व्यक्तिगत लाभ को छोड़कर राज्य के विकास के प्रति ध्यान दें, ताकि हमारा राज्य भारतवर्ष में सर्वप्रथम स्थान हासिल कर सके, क्योंकि आप सभी का नेतृत्व हम सभी जनता के लिए नई उमंग नई भविष्य संवारने के लिए आपका मार्गदर्शन दिशा निर्देश झारखंड के लिए बेहतरीन साबित होगा एवं प्रयास करें।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *