जमशेदपुर | झारखण्ड
◆ जिलेवासियों से इस अभियान के सफलता में सहयोग अपेक्षित, ‘एक मुट्ठी माटी’ अथवा ‘एक दीया’ के साथ अपने मोबाइल से सेल्फी खींच कर https://merimaatimeradesh.gov.in/ पर जरूर अपलोड करें… श्री मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार द्वारा 9 अगस्त से 30 अगस्त तक चलने वाले मेरी माटी मेरा देश अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक की गई और पूर्ण उत्साह के साथ सफल बनाने के निर्देश दिए।
पंचायतों में होगा पौधरोपण, वीरों का शिलालेख पर होगा उल्लेख
अभियान के तहत अमृत सरोवर के पास स्मारक स्थल का निर्माण व सरोवर के चारों तरफ पौधारोपण करने और संरक्षित करने का निर्देश दिया गया।यदि अमृत सरोवर नहीं हैं तो स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, अन्य सरकारी भवन के आसपास इस अभियान के तहत कम से कम 75 पौधों का रोपण किये जाने का निदेश दिया गया। वीरों का वंदन में स्वतंत्रता सेनानियों व कर्तव्य पर रहते हुए शहीद हुए वीरों व उनके परिवारों का स्मरण, सम्मान किया जाएगा। स्मारक स्थल पर पंच प्रण की शपथ लेने के उपरांत ली गई सेल्फी को पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। साथ ही शिलालेख पर वीरों का उल्लेख करने का निर्देश दिया गया।
जिलेवासियों से भी एक मुट्ठी माटी’ अथवा ‘एक दीया’ के साथ अपने मोबाइल से सेल्फी खींच कर https://merimaatimeradesh.gov.in/ पर जरूर अपलोड करने की अपील की गई। जिला प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं समस्त जिलेवासियों से कार्यक्रमों में सहभागिता निभाने की अपील की गई है।